Advertisement
अब भी हमारे कोटे की 28 फीसदी बारिश कम
पटना : तीखी धूप और भीषण गर्मी के कारण पिछले एक महीने परेशान शहरवासियों को पिछले दो दिनों से राहत है.रविवार से हल्की बारिश से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार को पूरे दिन और रात भर जारी रही. इससे तापमान एक दिन में ही छह डिग्री सेल्सियस गिर गया. हालांकि पटना में अब तक […]
पटना : तीखी धूप और भीषण गर्मी के कारण पिछले एक महीने परेशान शहरवासियों को पिछले दो दिनों से राहत है.रविवार से हल्की बारिश से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार को पूरे दिन और रात भर जारी रही. इससे तापमान एक दिन में ही छह डिग्री सेल्सियस गिर गया. हालांकि पटना में अब तक 28 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी सहित पूरे सूबे में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. सोमवार को दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती है. इस दौरान कभी तेज और कभी हल्की रिमझिम बारिश हुई.
राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम के साढ़े पांच बजे तक 6.8 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement