नयी दिल्ली/पटना : भाजपा और रालोसपा के बीच सीटों को लेकर सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है़ टिकट बांटने में देर से फैसला लेने के बाद रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को अपनी नाराजगी सार्वजनिक की़
उन्होंने कहा कि गंठबंधन में थोड़ी परेशानी महसूस कर रहा हूं. भाजपा बड़ी पार्टी है़ कई बार उनकी ओर से जो बरताव हुआ है, वह ठीक नहीं है़ मैं उदाहरण के साथ इसे कहता हूं. इसकी शिकायत मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से करूंगा़ उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले की मीनापुर सीट से रालोसपा ने पार्टी के महासचिव को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया था़ यह जानकारी भाजपा को दे दी गयी थी़
भाजपा ने सीटिंग सीट हाेने का दावा करते हुए कहा था कि पार्टी वर्तमान विधायक को यहां से प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है़
रालोसपा ने इसे स्वीकार कर लिया था़ अब वे रालोसपा को अंधकार में रख वर्तमान भाजपा विधायक के परिजन को टिकट दे दिया गया़ इस पर हमें सख्त एतराज है़
इसे भाजपा नेता द्वारा गलत कार्रवाई बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को ऐसा नहीं करना चाहिए था़ इसके बावजूद हम डिगनेवाले नहीं है़ हम इसकी शिकायत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से करेंगे़
वहीं, एनडीए के अन्य घटक दल पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए रालोसपा के प्रधान महासचिव शिवराज सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी के सभी उम्मीदवार सामान्य कार्यकर्ता हैं और शीर्ष नेताओं से उनके कोई पारिवारिक संबंध या कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है.उनकी यह टिप्पणी रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली लोजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों के मद्देनजर आयी है, क्योंकि लोजपा के अनेक उम्मीदवार पासवान या पार्टी के अन्य बड़े नेताओं से जुडे हुए हैं.