28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास बनाम कुशासन की जंग: नंदकिशोर

पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए के विकास और जदयू, राजद व कांग्रेस के कुशासन के बीच लड़ाई है. राज्य की जनता को दोनों गठबंधनों की नीतियों और उपलब्धियों के आधार पर राज्य के भविष्य का फैसला करना है. उन्होंने […]

पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए के विकास और जदयू, राजद व कांग्रेस के कुशासन के बीच लड़ाई है.
राज्य की जनता को दोनों गठबंधनों की नीतियों और उपलब्धियों के आधार पर राज्य के भविष्य का फैसला करना है. उन्होंने दावा किया कि जनता ने चुनाव से पहले ही एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है. राज्य की जनता राजद-जदयू- कांग्रेस गंठबंधन को सबक सिखाने को तैयार है. हाल यह है कि तीनों पार्टियां भाजपा, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ झूठ बोल-बोलकर थक गयी, लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं मिल रहा है. जनता में इनमें से किसी की विश्वसनीयता ही नहीं रह गयी है.
इनके पास कोई उपलब्धि होती तो इन पर लोगों का भरोसा होता. इन तीनों दलों को बिहार की जनता ने पूरा मौका दिया, तीनों ने मिलकर 60 साल तक सरकार चलाई और बिहार को 60 साल पीछे धकेल दिया. जो पार्टियां 60 साल में बिहार का विकास करने के बदले विनाश करती रहीं, उन्हें और 60 महीने देने का फैसला यहां की जनता किसी कीमत पर नहीं करने वाली है.
श्री यादव ने टिकट बंटवारे पर कहा कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और भाजपा के पक्ष में बिहार में लहर चल रही है. सबसे ज्यादा संख्या में भाजपा के पास नेता और कार्यकर्ता हैं और हर कोई परिवर्तन के पथ पर मजबूती से बढ़ना चाहता है.
एक बार उम्मीदवार तय हो जाने के बाद कहीं कोई विवाद नहीं है और सब मिलकर एकजुटता के साथ भाजपा और घटक दलों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस चुके हैं. उन्होंने कहा कि टिकटों के ऐलान के बाद पूरी पार्टी का एकमात्र लक्ष्य मिशन 185 प्लस को पूरा करने पर टिक गया है. जनता का समर्थन हमारे साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें