22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्र व रिश्ते में बड़े हैं अनिल उन्हें डांटने का अधिकार : चिराग पासवान

पटना : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने टिकट को लेकर परिवार में उठ रहे कलह को परिवारिक मामला बताते हुए कहा कि अनिल कुमार साधु उम्र और रिश्ते में हमसे बड़े हैं. उन्हें डांटने का अधिकार है़ यह उनका हक है़ यह पूरी तरह परिवारिक मसला है़ इसे मैं सार्वजनिक […]

पटना : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने टिकट को लेकर परिवार में उठ रहे कलह को परिवारिक मामला बताते हुए कहा कि अनिल कुमार साधु उम्र और रिश्ते में हमसे बड़े हैं.
उन्हें डांटने का अधिकार है़ यह उनका हक है़ यह पूरी तरह परिवारिक मसला है़ इसे मैं सार्वजनिक नहीं करुंगा़ लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु ने टिकट बंटवारे पर सवाल उठाते हुए लोजपा को कठघरे में खड़ा कर दिया था.
संवाददाताओं से बातचीत में अनिल कुमार साधु कैमरा के सामने ही फफक पड़े थे. इधर, चिराग पासवान ने कहा कि घर के बड़े लोग मिल बैठकर इस मसले को सुलझा लेंगे़ चिराग दिल्ली में पार्टी के नौ प्रत्याशियों की सूची प्रेस को जारी करने के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें सर्वजनिक नहीं करना चाहिए़ फिलहाल मैं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के नाते मजबूत प्रत्याशी के चयन की अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करने में जुटा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें