21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों ठगनेवाले के घर की कुर्की

पटना : अब तक चार कराेड़ से ज्यादा की ठगी के आरोपित आदित्य नारायण पासवान के मकान की पुलिस ने कुर्की-जब्ती की है. दानापुर कोर्ट से वारंट निकलने के बाद दानापुर व गर्दनीबाग पुलिस ने अंबेडकर चौक पर मौजूद उसके मकान की कुर्की-जब्ती की. इस दौरान जेसीबी लगा कर मकान के मेन गेट तथा अंदर […]

पटना : अब तक चार कराेड़ से ज्यादा की ठगी के आरोपित आदित्य नारायण पासवान के मकान की पुलिस ने कुर्की-जब्ती की है. दानापुर कोर्ट से वारंट निकलने के बाद दानापुर व गर्दनीबाग पुलिस ने अंबेडकर चौक पर मौजूद उसके मकान की कुर्की-जब्ती की. इस दौरान जेसीबी लगा कर मकान के मेन गेट तथा अंदर केे गेट को उखाड़ दिया. इस दौरान घर में मौजूद दूसरी आरोपित उसकी मां फूला रानी ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है तथा बेटे को भी सरेंडर कराने का आश्वासन दिया है.
आश्वासन के बाद भी नहीं लौटाया
दरअसल नौकरी दिलाने तथा जमीन रजिस्ट्री करने का अाश्वासन देकर आदित्य नारायण पासवान ने पटना के कई लोगों से भारी रकम की वसूली की है. दानापुर निवासी राजकिशोर ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. कांड संख्या 82/15 में आरोप है कि नौकरी के नाम पर आदित्य ने पैसा लिया. दबाव बनाने पर उसकी मां ने कहा कि जमीन बेच कर पैसे देंगे, पर पैसा नहीं लौटाया. इस पर दोनों पर मामला दर्ज किया था.
आधा दर्जन थानों में धोखाधड़ी का मामला
ठगी के आरोपित आदित्य के खिलाफ एसकेपुरी, दानापुर, कोतवाली, आलमगंज सहित आधा दर्जन थानों में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. तभी से आदित्य फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. दानापुर कोर्ट ने उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती का आदेश दिया. इसी क्रम में रविवार को दानापुर व गर्दनीबाग पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की.
अनंत सिंह के भतीजे से भी हुई ठगी
मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह के भतीजे से भी आदित्य ने पैसा लिया है. पैसा जमीन रजिस्ट्री के नाम पर लिया गया है. इस मामले में एसकेपुरी में मामला दर्ज है. रिटायर्ड इंजीनियर सरजू नारायण पासवान के बेटे आदित्य पर चार करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप है. इसके अलावा पिछले दिनों आर ब्लाॅक के पास हुई फायरिंग के मामले में भी वह आरोपित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें