नयी दिल्ली. भाजपा ने राघोपुर में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी के खिलाफ जदयू विधायक सतीश कुमार को उतारा है़ सतीश कुमार ने पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम राबड़ी देवी को हरा कर सुर्खियां बटोरी थीं. वह राजद के कोटे में अपनी सीट जाने से नाराज होकर शनिवार को दिन में ही भाजपा में शामिल हुए थे़.
इस मौके पर सतीश कुमार ने कहा कि बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे को अपना कर ही विकसित हो सकता है़ उन्होंने नीतीश कुमार पर लालू प्रसाद से हाथ मिला कर राज्य की जनता के साथ विश्वासघात करने और राज्य को जंगलराज की ओर धकेलने का आरोप लगाया. सतीश कुमार सीट बंटवारे में राघोपुर सीट राजद को दिये जाने के जदयू के फैसले को लेकर नाराज थे.