23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां ने डांटा, तो बेटा घर से हो गया गायब

पटना : नौंवी कक्षा में पढ़नेवाला छात्र शिवम शर्मा (14) घर से गायब हो गया है. वह शनिवार की सुबह करीब 8.30 बजे घरवालों को बिना कुछ बताये निकल गया. शिवम की मां ने इस मामले में पाटलिपुत्रा थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया है. थाने […]

पटना : नौंवी कक्षा में पढ़नेवाला छात्र शिवम शर्मा (14) घर से गायब हो गया है. वह शनिवार की सुबह करीब 8.30 बजे घरवालों को बिना कुछ बताये निकल गया. शिवम की मां ने इस मामले में पाटलिपुत्रा थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया है. थाने पर उनसे पूछताछ की जा रही है. शिवम ने अपने एक मित्र को 15 हजार रुपये उधार दिया था, इसकी जानकारी शिवम ने अपनी मां को नहीं दी थी. मां को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने उसे डांट लगायी थी. आधे घंटे बाद वह स्कूल का बैग लेकर निकला और फिर घर नहीं लौटा.
पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर एक में रहनेवाले बृजेश शर्मा एग्रीकलचर विभाग मेें नौकरी करते हैं. वह अपने कुछ मित्रों के साथ बाहर टूर पर गये हुए हैं. घर पर पत्नी शांति लक्ष्मी और बेटा शिवम मौजूद थे. शनिवार की सुबह शिवम की मां को पता चला कि शिवम ने घर में रखे हुए 15 हजार रुपये अपने दोस्त को दे दिया है. बिना पूछे रुपये देने की बात को लेकर मां ने उसे डांट लगायी. इसके बाद वह बाथरूम चली गयी. जब वह बाहर आयी, तो देखा कि शिवम गायब है. घर में उसका स्कूली बैग भी नहीं था. उसने इधर-उधर उसे तलाशा और फिर थाने में आवेदन दिया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
रखता था मोबाइल, बताता था दोस्त का है
मां का कहना है कि शिवम घर में मोबाइल फोन रखता था. जब उससे मोबाइल के बारे में पूछा तो उसने बताया कि दोस्त का है. अब उसके गायब होने के बाद स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वह मोबाइल लेकर गया है या नहीं. हालांकि दोस्तों का कहना है कि वह मोबाइल फोन शिवम का ही है और वह मोबाइल लेकर गया होगा.
पुलिस ने कहा बनारस में है शिवम
पाटलिपुत्र पुलिस ने शिवम का पता लगा लिया है. पुलिस के मुताबिक शिवम बनारस चला गया है. काफी प्रयास के बाद पुलिस की मोबाइल फोन पर शिवम से बात हो गयी है. पुलिस ने उसके घरवालों को इसकी जानकारी दी है. घरवाले उसे बुलाने के लिए बनारस चले गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें