बिहटा: शनिवार को थाना क्षेत्र के अमनाबाद गांव में खेलने के दौरान विषाक्त फल (धतूरा का फल ) खाने से भाई-बहन की मौत हो गयी, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार बिहटा अमनाबाद निवासी सोना लाल के दो बच्चे पुत्र राजा बाबू (3) और पुत्री नेहा कुमारी (2) घर के बाहर दोपहर में खेल रही थी.
इस दौरान दोनों ने घर के बाहर जंगल में उगे धतूरा के पेड़ मे लगे फल को खा लिया. धतूरा के फल को खाने के बाद दोनों कै-दस्त करते हुए बेहोश हो कर जमीन पर गिर पड़े. घटना के बाद परिजनों को जैसे ही दोनों बच्चों पर नजर पड़ी तो आनन फानन में बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
किशोर की गंगा नदी में डूबने से मौत : बाढ़़ गंगा नदी में स्नान करने गये 15 वर्षीय किशोर गौरीशंकर की बाढ़ थाने के मलाही गांव के सामने गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. मृतक पछियारी मलाही स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था.