भाई -बहन जब नहा रहे थे, उसी दरम्यान चांदनी का पांव फिसल गया और वह डूब गयी. बच्ची के डूबने के बाद गंगा तट पर शोर मच गया. मुहल्ले के लोग गंगा तट पर पहुंच गये और गोताखोर बुलाने की मांग करने लगे़ पार्षद मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे घटी घटना के चार घंटे बाद भी गोताखोर नहीं पहुंचे थे़.
पार्षद ने एसडीओ से हर घाट पर एक गोताखोर तैनात करने की मांग की. हालांकि , पुलिस ने बताया कि राजेंद्र सहनी नामक गोताखोर को बुला कर लाश की तलाश करायी गयी़ शनिवार को भी गोताखोर लगाया जायेगा.