Advertisement
पटना सिटी में वाहन चेकिंग में मिले नौ लाख 48 हजार रुपये
पटना सिटी : चौक थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दरम्यान बुधवार को दो जगहों से नौ लाख 48 हजार रुपये बरामद किये़ थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि शहीद भगत सिंह चौक पर जांच के दरम्यान बाइक से आठ लाख 45 हजार रुपये लेकर गैंस एजेंसी का कर्मी अनु कुमार जा रहा […]
पटना सिटी : चौक थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दरम्यान बुधवार को दो जगहों से नौ लाख 48 हजार रुपये बरामद किये़ थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि शहीद भगत सिंह चौक पर जांच के दरम्यान बाइक से आठ लाख 45 हजार रुपये लेकर गैंस एजेंसी का कर्मी अनु कुमार जा रहा था, जिसे जांच के दरम्यान पकड़ा गया.
इधर, मोरचा रोड में भी पुलिस टीम वाहन जांच के दरम्यान बाइक से रुपये लेकर जा रहे युवक जहानबाद निवासी आदित्य राज उर्फ चंदन को एक लाख तीन हजार 906 रुपये के साथ पकड़ा. थानाध्यक्ष के अनुसार युवक माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मी है, जो तगादा में रुपये वसूल कर आ रहा था. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि जब्त रुपये के मामले में दंडाधिकारी जांच का दायित्व सौंपा गया है.
जब्त रुपये के कागजात प्रस्तुत करने के बाद ही रुपये दिये जायेंगे. वहीं, चौक थाना की पुलिस ने बुधवार की शाम गश्ती के दरम्यान वाहन चेकिंग करते हुए मोरचा रोड से एक कंपनी के तीन लाख 78 हजार 500 रुपये जब्त किये. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे के अनुसार जब्त राशि के मामले में दंडाधिकारी व विभाग के अधिकारी जांच -पड़ताल कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement