22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी के बेटे ने सरेंडर किया पैसा, नहीं बता सका स्रोत

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बड़ी बहू और छोटे बेटे प्रवीण कुमार ने इनकम टैक्स विभाग में आकर जब्त की हुई पूरी राशि सरेंडर कर दी. चूंकि उन्होंने स्वेच्छा से इस पैसे को विभाग में आकर सरेंडर कर दिया है, इसलिए इन पर इनकम टैक्स महकमा फिलहाल किसी तरह का मुकदमा नहीं […]

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बड़ी बहू और छोटे बेटे प्रवीण कुमार ने इनकम टैक्स विभाग में आकर जब्त की हुई पूरी राशि सरेंडर कर दी. चूंकि उन्होंने स्वेच्छा से इस पैसे को विभाग में आकर सरेंडर कर दिया है, इसलिए इन पर इनकम टैक्स महकमा फिलहाल किसी तरह का मुकदमा नहीं करेगा.
हालांकि, बिना किसी जोर-जबरदस्ती या बकझक या किसी तरह के क्लेम किये नहीं करने से यह स्पष्ट हो गया है कि यह ब्लैकमनी ही था. लेकिन, इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं मिलने के कारण इन पर आय से अधिक मामले में मुकदमा नहीं चल सकेगा. दूसरा कारण यह राशि छोटी भी थी, जिसे किसी से कर्ज या अन्य रूप से भी लिया जा सकता था. इन कारणों से इन पर मुकदमा चलने का कोई ठोस ग्राउंड नहीं तैयार होता है.
यह माना जा रहा है कि इस पैसे से जुड़े मामले के कारण इन पर बाद में सर्च किया जा सकता है. चुनाव बाद इन पर इनकम टैक्स किसी तरह की कार्रवाई कर सकता है. लेकिन अभी इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है.
इनकम टैक्स के अधिकारी भी इस तरह की संभावनाओं से फिलहाल इनकार करते दिख रहे हैं. सभी 4.65 लाख रुपये सरेंडर करने के बाद अब इनकम टैक्स विभाग इन रुपयों को जहानाबाद ट्रेजरी से मंगवा कर अपने सरकारी खाते में जमा करेगा.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले जीतन राम मांझी के छोटे बेटे प्रवीण मांझी के पास से मखदुमपुर में गाड़ी सर्च के दौरान 4.65 लाख रुपये कैश बरामद किये गये थे. इसीमामले में इनकम टैक्स ने जांच करने और पूछताछ करने के लिए सम्मन करके पूर्व सीएम के बेटे और परिवार को बुलाया था.
तीन अन्य पर भी कसेगा शिकंजा
अब तक ब्लैकमनी से जुड़े जितने मामले पकड़े गये हैं. शुरुआती जांच के दौरान इनमें चार मामलों में आयकर विभाग को गड़बड़ी या अवैध कमाई की बात दिख रही है. इन तीन मामलों में पकड़े गये आरोपी अपने आय का सही स्रोत बताने में कतरा रहे हैं. अब तक की पूछताछ में कोई भी ठोस कागजात देने में सफल नहीं हो रहे हैं. फिलहाल इनकटम टैक्स विभाग इनकी गहनता से जांच करने में जुटा है. इसके बाद ही ठोस कार्रवाई की जायेगी.
– पटना के अगमकुआं से जब्त 25 लाख रुपये. यह गुजरात के किसी व्यापारी के हैं.
– किशनगंज में पकड़े गये करीब 25 लाख रुपये
– कटिहार में करीब 20 लाख मूल्य की पकड़ी गयी चांदी और अन्य जेवरात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें