22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिनों में चुनाव आयोग ने जब्त किये ” तीन करोड़

पटना : चुनाव आयोग ने राज्य में कानून की व्यवस्था होने का एहसास करा दिया है़ आयोग के निर्देश पर जगह-जगह चल रही छापेमारी से लोगों में आश्चर्य हो रहा है कि यही बिहार की पुलिस और प्रशासन कल तक क्या कर रही थी? भले ही छापेमारी में कुछ लोगों को थोड़ी देर के लिए […]

पटना : चुनाव आयोग ने राज्य में कानून की व्यवस्था होने का एहसास करा दिया है़ आयोग के निर्देश पर जगह-जगह चल रही छापेमारी से लोगों में आश्चर्य हो रहा है कि यही बिहार की पुलिस और प्रशासन कल तक क्या कर रही थी? भले ही छापेमारी में कुछ लोगों को थोड़ी देर के लिए परेशानी हो, पर लोगों को कानून का एहसास हो रहा है़ छापेमारी के भय से अचानक लहरिया बाइकर गायब हो गये है़
सभी मोटरसाइकिल चालक अचानक हेलमेट पहनने लगे हैं. लगातार वाहनों के दस्तावेज की जांच से बगैर लाइसेंस के वाहने चलाने वाले सड़क पर नजर नहीं आ रहे. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रशासन में अचानक कहां से ऊर्जा आ गयी? यह लोगों में आश्चर्य का विषय बन गया है़ निर्वाचन विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार चुनाव की घोषणा के सिर्फ सात दिनों में पूरे राज्य में चले छापेमारी अभियान में तीन करोड़ रुपये और एक लाख नेपाली मुद्रा अधिक की राशि बरामद कर ली गयी है़
अवैध शराब के कारोबारियों पर तो आयोग आफत के रूप में दिखने लगी है़ कल तक सुस्त प्रशासन की अचानक चुस्ती से मंगलवार तक एक लाख लीटर शराब बरामद किया जा चुका है़ विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 700 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. प्रशासनिक सख्ती के कारण चार हजार से अधिक गैरजमानती वारंट के फरार लोगों ने प्रशासन के सामने सरेंडर किया है़ 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी संदीप यादव समेत सात अन्य अपराधियों को दबोचा गया है़ विभिन्न प्रकार के 150 हथियार और 76 कारतूस बरामद किये गये है़ं हथियारों के दुरुपयोग के कारण 278 लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस रद्द किया गया है़ कई जगहों से विस्फोटक भी बरामद किये गये हैं. इस दौरान अवैध हथियार के 19 फैक्टरी भी पकड़ा गया है़
वाहन जांच में वसूले गये 25 लाख रुपये
पटना : चुनाव आयोग के निर्देश पर विधि व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए चल रही सघन छापेमारी और वाहनों की जांच में प्रशासन को बड़ी -बड़ी सफलतायें मिल रही है़ बुधवार को पटना जिले से 20.50 लाख रुपये बरामद किया गया़ हरलाखसी से एक लाख रुपये नेपाली मुद्रा बरामद किया गया है़ निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्ष्मणन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि डालमियानगर से पांच किलो गांजा, 11580 लीटर शराब भी बरामद किया गया है़
उन्होंने बताया कि मधुबनी के लदनिया से 1़6 लाख, नवादा से 1़83 लाख, रोहतास के डालमियानगर के 78 हजार रुपये और पटना से 29़50 लाख रुपये, बरामद किया गया है़ उन्होंने बताया कि सरकारी और गैरसरकारी भवनों को बदरंग करने के मामले में 122 और लालबत्ती के दुरुपयोग मामले दर्ज किये गये हैं. जांच के क्रम में 674 हथियारों के लाइसेंस रद्द किया गया है़ 734 गैर जमानती वारंटों का तामिमला किया गया़ वाहनों की जांच में 25 लाख रुपये वसूल किये गये़
ट्रेन रिजर्व कर सैर पर गये लोगों से होगी पूछताछ: लक्ष्मणन
ट्रेन रिजर्व कर सैर कराने का मामला तूल पकड़ने लगा है़ निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्ष्मणन ने कहा है कि रेलवे ने कहा है कि बिना किसी रियायत के ट्रेन रिजर्व कर सैर के लिये लोगों को भेजा गया है़ मुंबई के एक समाचार पत्र में छपी खबर में भाजपा द्वारा सैर कराने संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जांच का जिम्मा डीएम और एसपी को दिया गया है़ अब सैर पर गये लोगों से पूछताछ की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें