Advertisement
गया में पकड़ा गया 1.25 करोड़ बैंक का पैसा
पटना : गया में कुछ दिनों पहले पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जो 1.25 करोड़ रुपये जब्त किये थे, वो पैसे ब्लैकमनी नहीं बैंक के हैं. जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि ये रुपये पीएनबी और बैंक ऑफ इंडिया के थे, जिसे एक निजी एजेंसी इन बैंकों के एटीएम में डालने के […]
पटना : गया में कुछ दिनों पहले पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जो 1.25 करोड़ रुपये जब्त किये थे, वो पैसे ब्लैकमनी नहीं बैंक के हैं. जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि ये रुपये पीएनबी और बैंक ऑफ इंडिया के थे, जिसे एक निजी एजेंसी इन बैंकों के एटीएम में डालने के लिए ले जा रही थी.
रास्ते में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने इसे पकड़ लिया. इनकम टैक्स विभाग के पास इस तरह के कई मामले आ रहे हैं, जिसमें पुलिस वाले वाहन चेकिंग के दौरान बैंकों के रुपये को भी शक की बिनाह पर पकड़ ले रही है. इनकटम टैक्स महकमे ने पुलिस वालों को इस तरह के मामले में ऐतिहात बरतने के लिए कहा है.
बैंक के परिसर या एटीएम में पैसा लोड करने के लिए ले जाने वाले पैसों को भी ब्लैकमनी की चेकिंग के नाम पर पकड़ ले रही है.
इसी तरह कई जिलों में वाहनों से पकड़े गये बड़े कैश बैंक या एटीएम वालों के निकले हैं. इनकम टैक्स ने इनकी जांच के बाद इन्हें छोड़ दिया है. गौरतलब है कि 10 लाख से ज्यादा कैश पकड़े जाने के मामलों में इनकम टैक्स विभाग को जांच के लिए सूचित करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement