Advertisement
सड़कों को रास्ता देने की कवायद
पटना : राजधानी के जंकशन गोलंबर से पटना पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार से अभियान की शुरुआत की. वीणा सिनेमा से लेकर बुद्धा स्मृति पार्क तक फूटपाथ पर लगी दुकानों को हटाया गया. दिन के 11 बजे से लेकर 12 बजे तक चले अभियान के दौरान सड़क पर लगे फल, लिट्टी-चोखा, चाय, फास्ट फूड, […]
पटना : राजधानी के जंकशन गोलंबर से पटना पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार से अभियान की शुरुआत की. वीणा सिनेमा से लेकर बुद्धा स्मृति पार्क तक फूटपाथ पर लगी दुकानों को हटाया गया. दिन के 11 बजे से लेकर 12 बजे तक चले अभियान के दौरान सड़क पर लगे फल, लिट्टी-चोखा, चाय, फास्ट फूड, कपड़े बेचने वाले ठेलों समेत अन्य दुकानें हटायी गयीं.
एसएसपी विकास वैभव के निर्देश पर पटना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया. जंकशन गोलंबर इलाके से करीब 50 ठेले व चौकी वालों के खिलाफ पर रख कर चाय बेचनेवालों को रास्ते से हटाया दिया गया है. ठेले वालों व दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी है कि दोबारा अतिक्रमण किया, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
दो सिटी राइड बसों को क्रेन से उठवाया
जंकशन गोलंबर के पास से अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान दो सिटी राइड बसें सड़क पर खड़ी मिलीं. दोनों बसों को पुलिस ने क्रेन से उठवा कर ट्रैफिक थाने भेजा गया. इसके अलावा दो दर्जन से अधिक बाइकें व फोर व्हीलर का चालान काटा गया.
उठायी गयी नो पार्किंग में खड़ीं गाड़ियां
एसएसपी विकास वैभव ने शहर के मुख्य स्थल को चिह्नित किया. यहां नो पर्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन से उठाया गया और चालान किया गया. यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल व क्रेन लगाये गये थे. मंगलवार को बोरिंग रोड, एक्जिबिशन रोड, चितकोहरा पुल, कारिगल चौक, कदमकुआं, बुद्धा स्मृति पार्क के सामने, अशोक राज पथ पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. भीड़ वाले इन इलाकों में जाम लगने के कारण पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत की है.
गिरा ठेले का कपड़ा, तो ट्रैफिक एसपी ने उठा कर दिया
अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान एक ठेला दुकानदार का रेडिमेड कपड़ा सड़क पर गिर गया. इस दौरान ट्रैफिक एसपी पीके दास खुद कपड़े के पैकेट उठाये और दुकानदार को दिये. फिर उन्हें ठेला किनारे की हिदायत दी. यहां डीएसपी ट्रैफिक को निर्देश दिया गया है कि वे निगरानी करते रहें, दोबारा अतिक्रमण नहीं होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement