Advertisement
छात्राओं को बाहरी लड़कों ने किया परेशान
पटना : आइजीआइएमएस परिसर नर्सों व मेडिकल छात्राओं के लिए सुरक्षित नहीं है. सोमवार की देर रात बाहरी लड़कों ने पहले नर्सिंग हॉस्टल की तरफ हंगामा किया और फिर मंगलवार की सुबह क्लास के लिए जानेवाली छात्राओं को परेशान किया. जब मेडिकल के सीनियर छात्रों ने इसका विरोध किया, तो बाहरी लड़के उन्हीं से उलझ […]
पटना : आइजीआइएमएस परिसर नर्सों व मेडिकल छात्राओं के लिए सुरक्षित नहीं है. सोमवार की देर रात बाहरी लड़कों ने पहले नर्सिंग हॉस्टल की तरफ हंगामा किया और फिर मंगलवार की सुबह क्लास के लिए जानेवाली छात्राओं को परेशान किया.
जब मेडिकल के सीनियर छात्रों ने इसका विरोध किया, तो बाहरी लड़के उन्हीं से उलझ पड़े. इसके बाद छात्र जब हॉस्टल की तरफ गये, तो ये लड़के बाइक पर सवार होकर भाग निकले. आस-पास के दुकानदारों से घटना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं अब हर दिन परिसर में होती हैं.
गेट खोल दिये जाने से बढ़ी परेशानी : संस्थान में जब नये निदेशक ने कार्यभार संभाला, तो उनके पदाधिकारियों ने चारों ओर से बंद पड़े गेट खोल दिये. इस कारण से बाहरी लड़के जब चाहे परिसर में हंगामा व मारपीट करते हैं.
परिसर के भीतर डॉक्टर, नर्स एवं छात्राएं सभी रहती हैं और देर रात तक सभी गेट खुले रहते हैं. उन रास्तों से कौन आया और कौन गया, इसे देखनेवाला कोई नहीं है. ऐसे में कोई अनहोनी हो जाये, तो कोई आश्चर्य नहीं.
सुरक्षा कर्मचारी बस अस्पताल के पास देते हैं डयूटी : परिसर की सुरक्षा के लिए बहाल सुरक्षा कर्मियों को अस्पताल के आस-पास रखा गया है. परिसर में आने-जाने वाले रास्ते पर किसी को नहीं रखा गया है.
इस कारण से कोई कहीं से गाड़ी लेकर बाहरी आ भी जाये, तो उसे देखनेवाला कोई नहीं है. देर रात रास्ते के बीच में कहीं-कहीं एक सुरक्षा गार्ड को तैनात भी किया गया है, जो हंगामे को रोकने के बजाय उसे देखता रहता है.
हटाये जा रहे सुरक्षा गार्ड : निदेशक
संस्थान निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने बताया कि सुरक्षा कर्मचारी ठीक से काम नहीं करते हैं.इस कारण से उनको हटाया जा रहा है. सुबह में हुई घटना की जानकारी मिली है, जिसमें मेडिकल छात्रों का कोई दोष नहीं है. ये लड़के पीछे की कॉलोनी के हैं, जिन्होंने कैंपस में आकर बदमाशी की. उन्होंने कहा कि बाहरी गेट पर सुरक्षा गार्ड बढ़ाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement