Advertisement
बिहार की जनता वोट नहीं करेगी तो लूजर वो हैं : नीतीश कुमार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमने सिर्फ काम किया है. हमें मौका देंगे तो हम काम करेंगे. जनता वोट नहीं देगी, तो हम लूजर नहीं होंगे, वो होगी लूजर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव मोदी सरकार के लिए प्रतिष्ठा ही नहीं, बल्कि […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमने सिर्फ काम किया है. हमें मौका देंगे तो हम काम करेंगे. जनता वोट नहीं देगी, तो हम लूजर नहीं होंगे, वो होगी लूजर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव मोदी सरकार के लिए प्रतिष्ठा ही नहीं, बल्कि जीवन-मरण का प्रश्न है.
भाजपा की मंशा है कि केंद्र में उसकी सरकार बन गयी, तो हर सूबे में उसी की सरकार हो. भाजपा ने इसको मुद्दा बनाया है.प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की मिट्टी में बहुत ताकत है, जहां जाना होगा, वहां पहुंचा देगी. उन्होंने बिहार को मिले विशेष पैकज को बोगस पैकेज बताया. उन्होंने कहा कि मैं अपने काम के आधार पर जनता के बीच जा रहा हूं. फैसला उनको करना है. अगर भाजपा में हिम्मत है, तो वह मुख्यमंत्री का नाम घोषित करे. मुख्यमंत्री न्यूज चैनल आजतक के कार्यक्रम ‘पंचायत’ में बोल रहे थे.
मुख्यमंत्री ने भाजपा के नाता तोड़ने से लेकर लालू व कांग्रेस से गंठबंधन, अटल-आडवाणी के युग की और आज की भाजपा पर खुल कर अपनी बात रखी.
उन्होंने इस बात पर चिंता जतायी कि विकास चुनाव में मुद्दा नहीं बन रहा है. बात की शुरुआत विधानसभा चुनाव से हुआ. उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव तो हमेशा ही फोकस में रहता है. केंद्र में 15- 16 माह पहले आयी पूर्ण बहुमतवाली मोदी सरकार की महत्वाकांक्षा बढ़ गयी है.
उसे सत्ता का लोभ हो गया है. बिहार चुनाव को उसने अपने जीवन-मरण के प्रश्न से जोड़ लिया है. बिहार की आबादी व राजनीतिक पृष्ठभूमि दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार आएसएस से प्रभावित है. उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में आरएसएस का कोई योगदान नहीं है. आजादी के मूल्य का प्रभाव भाजपा पर नहीं है, इसलिए वह आजादी की लड़ाई की मूल्य को भूल रही है.
2014 को उन्होंने राजनीति का एक टर्निंग प्वाइंट मानते हुए कहा कि इस साल भाजपा की कोर आइडलॉजी में परिवर्तन आया. उन्होंने कहा कि जब हम एनडीए में शामिल हुए, तो उस समय भाजपा का नेतृत्व समझदार था.
अटल, आडवाणी व आज की भाजपा में काफी अंतर आ गया है. अटल जी सुलझे हुए नेता थे. वे विवादित मुद्दे को दूर रखते थे और राजधर्म का मतलब समझते थे. अब भाजपा नये रूप में है और अपना सब कुछ दावं पर लगा दिया है. मुख्यमंत्री कुमार ने दिल्ली चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली का मूड देश का मूड है. दिल्ली ने तो अपना मूड बता दिया.
दिल्ली की हार की बौखलाहट अभी तक नहीं गयी है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से मेरा कोई व्यक्तिगत दुराव थोड़े है. वे जिस भाषा में बात करते हैं. यह किसी देश के प्रधानमंत्री की भाषा नहीं हो सकती. मैं ऐसी बात नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि भाजपा व आएसएस से प्रभावित लोग हिटलर के प्रशंसक हैं. मुख्यमंत्री ने विस्तार से अपने ‘ सात सूत्र’ की विस्तार से चर्चा करते हुए अपनी प्राथमिकता बतायी. कहा कि बिहार के लोग यह जानते हैं कि मैं जो कर सकता हूं, वहीं कहूंगा भी. उन्होंने कहा कि चार कारखाने खुल जाना ही विकास नहीं है.
विकास समावेशी व समग्र होना चाहिए. बिहार के साथ बहुत अन्याय हुआ. विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर बिहार का विकास होगा. विशेष पैकेज की चर्चा करते हुए कहा कि यह तो बोगस पैकेज है. चुनाव के समय दिया और भी रीपैकेज कर. पहले देते, तो हम भी स्वागत करते.
नहीं जीते तो लूजर हम नहीं, जनता होगी : नीतीश कुमार
बिहार पर राज बिहारी ही करेगा, बाहरी नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग बिहार की जनता के मूड को समझने में लोग चूक कर रहे हैं. बिहार पर राज बिहारी ही करेगा. कोई बाहर का नहीं.
बीजेपी में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की हिम्मत तो हो नहीं रही. क्या प्रधानमंत्री यहां आकर मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालेंगे. चुनाव में केजरीवाल के बुलाने पर कहा कि यहां उनकी जरूरत नहीं है. मैं सत्ता चिपकू नहीं हूं. मैं निस्पृह भाव से काम करता हूं.
लालू से अंडरस्टैंडिंग, तो हम हो गये बुरे
नीतीश कुमार ने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद से हमारी अंडरस्टैंडिंग हो गयी, तो हम बुरे हो गये. हम उनकी चालाकी और धूर्तता को जानते हैं. झगड़ा लगाने की उनकी नीति को जानते हैं.
एक समय था जब लालू प्रसाद के सामने वो कुछ बोल नहीं पाते थे. लालू प्रसाद का अपना स्टाइल है, वो अपने ही स्टाइल में जवाब देंगे. हमें लाख कुछ बोलिए, हम नहीं बोलते, लेकिन लालू तो बोलेंगे ही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement