22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेकुलरिज्म तब जब लोकसभा में 50 मुसलिम सांसद हों : ओवैसी

रघुवंश ने ओवैसी की तरफ बढ़ाया हाथ लालू खफा पटना : एआइएएम नेता असादुल्लाह ओबैसी ने कहा है कि मुसलिम और दलित मिलकर चुनाव लड़े, अन्यथा नाइंसाफी जारी रहेगी़ ऑल इंडिया मुसलिम पार्टी नहीं मैं दलित और मुसलमनों के अधिकार के लिए लड़ना चाहता हूं. वे एक निजी चैनल द्वारा आयोजित पंचायत में भाग ले […]

रघुवंश ने ओवैसी की तरफ बढ़ाया हाथ लालू खफा

पटना : एआइएएम नेता असादुल्लाह ओबैसी ने कहा है कि मुसलिम और दलित मिलकर चुनाव लड़े, अन्यथा नाइंसाफी जारी रहेगी़ ऑल इंडिया मुसलिम पार्टी नहीं मैं दलित और मुसलमनों के अधिकार के लिए लड़ना चाहता हूं. वे एक निजी चैनल द्वारा आयोजित पंचायत में भाग ले रहे थे़ उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस को राेकना हम सभी का दायित्व है़

इसके लिए हम सबों को एक साथ आना होगा़ फासिज्म को रोकना किसी एक के बस की बात नहीं है़ उन्होंने कहा कि तेलांगना के चुनाव में भाजपा को रोका़ सीमांचल के 24 सीटों पर प्रत्याशी देने संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं तो सिर्फ 24 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात की है तो उनको पेट में दर्द क्यों हाेने लगा़

उन्होंने कहा कि भाजपा के बुलावे पर सीमांचल में चुनाव लड़ने की बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है़ सबूत है तो पेश करें. चैनल से रिकार्ड मिले तो उनके विरुद्ध कोर्ट जाउंगा़

उन्हें हैदराबाद इतना बुलाउंगा कि उन्हें समझ में आ जायेगा़ भाजपा और आरएसएस को एक नंबर का दुश्मन बताते हुए उन्होंने कहा कि यह संगठन देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते है़. देश के लिए इसलाम कभी खतरा नहीं रहा़ उन्होंने कहा कि पोलिटकल पावर से ही सब कुछ ठीक होगा़ इसके लिए अधिक सांसद और विधयक होना जरूरी है़ बिहार में आबादी 17 प्रतिशत और एमएलए 19 है, जबकि कम से कम 41 एमएलए होना चाहिए़ सीमांचल में प्रत्याशी देने से भाजपा को मदद के अारोप पर उन्होंने कहा कि यह बेतूका इलजाम है़

तब हमें सोंचना होगा़ जब गोधरा जल रहा था, सोहराबुद्दीन को मारकर फेंक दिया गया था, तो इंसानियत कहां थी़? मोदी, आडवाणी, वाजपेयी और भाजपा में कोई अंतर नहीं हैं. मेरे घर में शादी पर भी मोदी को निमंत्रण नहीं देंगे़ डायस पर विरोध और शादी में निमंत्रण देना नहीं चलेगा़

उन्होंने कहा कि सीमांचल में वोट बांटने के लिए नहीं वहां के विकास की बात करते हैं. उन्हें बताना होगा कि पूर्णिया डिविजन सबसे पिछड़ा क्यों है? उन्होंने कहा कि सत्ता में भागीदारी के लिए कम से कम 50 सांसद होना चाहिए़ एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि हैदराबाद से निकाह के नाम पर लड़कियों काे सउदी अरब ले जाने की समस्या दूर हो गयी है़ इसके लिए हमलोंगों ने वक्फ बोर्ड के नियम में बदलाव किया है़

2005 में लालू प्रसाद के लिए बिना बुलाये चार दिनों तक प्रचार करने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने हमें नालंदा प्रचार के लिए भेजा था़ इसके बावजूद हमें भूल जायें तो हम क्या कर सकते हैं. चुनाव के समय ही सीमांचल आने संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि हम कोई एनजीओ नहीं चलाते हैं. राजनीतिक करते है़ राजनीतिक पावर से ही सब ठीक होता है़ इसलिए चुनाव के समय सीमांचल आये हैं.

जदयू प्रवक्ता को देखते ही ओबैसी ने कहा मकसद पूरा होगा

प्रश्न पूछले के सत्र में जदयू प्रवक्ता अजय आलोक द्वारा प्रश्न पूछते ही उन्होंने कहा कि मैं तो आपको ही खोज रहा था़ पटना आने का मकसद मेरा पूरा हो गया़ आपने तो मुझ पर भाजपा से पैसा लेने का आरोप लगा दिया था़ आप बताइये कि पैसा कहां है आपको दे दूंगा़ ओबैसी के बार-बार इस तरह के प्रश्न से लोगों में ठहाके लगते रहे़

पटना : एआइएमआइएम के अध्यक्ष ओवेसुद्दीन ओवेसी को महागंठबंधन में शामिल करने को लेकर राजद दो फाड़ हो गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए ओवेसी को महागंठबंधन में शामिल कर लेना चाहिए.

ओवैसी के साथ लोग हैं, इसलिए उन्हें महागंठबंधन का पार्ट बना लेना चाहिए. दूसरी ओर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि किसी भी कट्टर धार्मिक आदमी को इसमें शामिल नहीं किया जायेगा.

गौरतलब है कि ओवेसी ने सीमांचल की 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें