Advertisement
दो सिपाही मेडिकल टेस्ट के नाम पर ले रहे थे घूस, रंगेहाथ धराये
वरदी में दाग. सिपाही बहाली के अभ्यर्थियों को पास कराने का दिया था झांसा पटना : बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने गोलघर चौराहे के पास दो सिपाहियों को पैसा लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस लाइन में तैनात दोनों सिपाही सिपाही बहाली के अभ्यर्थियों से मेडिकल टेस्ट पास कराने के नाम पर रुपये वसूल रहे […]
वरदी में दाग. सिपाही बहाली के अभ्यर्थियों को पास कराने का दिया था झांसा
पटना : बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने गोलघर चौराहे के पास दो सिपाहियों को पैसा लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस लाइन में तैनात दोनों सिपाही सिपाही बहाली के अभ्यर्थियों से मेडिकल टेस्ट पास कराने के नाम पर रुपये वसूल रहे थे. इस दौरान एक से 15 हजार रुपये तथा दूसरे से 24 हजार रुपये वसूले गये.
लेकिन, इसकी जानकारी पहले ही पुलिस को दे दी गयी थी. इस पर घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों सिपाहियों को दबोच लिया. उनके पास से कैश बरामद कर लिया गया तथा एफआइआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. उधर पुलिस का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि ये दोनों किसी और अभ्यर्थियों से पैसे तो नहीं लिये हैं.
नालंदा व मुंगेर के हैं अभ्यर्थी
नालंदा जिले के ओम प्रकाश दिवाकर और मुंगेर के बरियापुर के रहनेवाले देवेश कुमार ने सिपाही बहाली में आवेदन किया था. तीन महीने पहले हुई परीक्षा में दोनों सभी परीक्षा पास कर चुके हैं और उनका सिर्फ मेडिकल टेस्ट होना है. इसके लिए वह तैयारी कर रहे हैं.
इस बीच एक मित्र के माध्यम से आेम प्रकाश व देवेश कुमार की भेंट पटना पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रंजीत कुमार व निरंजन कुमार से हुई. दोनों सिपाही ने उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया. एक सप्ताह पहले दोनों ने ओम प्रकाश व देवेश को फोन किया और बताया कि अगर वह पैसा नहीं देंगे, तो उन्हें मेडिकल टेस्ट में फेल कर दिया जायेगा. इस पर दोनों छात्र डर गये.
50 हजार में किया था सौदा
अभ्यर्थियों से यह भी कहा गया कि 50 हजार रुपये की डिमांड चल रही है. आधा पैसा परीक्षा से पहले और आधा पैसा परीक्षा के बाद देना होगा. इस पर ओम प्रकाश और देवेश रुपये के इंतजाम में लग गये.
सूत्रों के अनुसार इस बीच दोनों सिपाहियों ने मोबाइल फोन से कई बार अभ्यर्थियों से संपर्क किया. इस पर दोनों अभ्यर्थियों ओम प्रकाश और देवेश कुमार को शक होने लगा. उन्होंने पटना के एसएसपी विकास वैभव को पूरे मामले की जानकारी दी. इस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि कोई पैसा नहीं लगता है. एसएसपी ने कहा कि अगर दोबारा पैसा मांगा जाता है, तो सूचना दें.
इस पर सोमवार को एक बार फिर दोनों सिपाहियों ने पैसे की डिमांड की और गोलघर चौराहे पर बुलाया. ओमप्रकाश और देवेश ने इसकी सूचना तुरंत एसएसपी को दी. इस पर तत्काल बुद्धा कॉलोनी के इंस्पेक्टर मनोज मोहन दल बल के साथ पहुंचे और पैसा वसूलते हुए रंगे हाथ दोनों को पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement