Advertisement
शटर तोड़ 14 एलइडी टीवी व ढाई लाख नकद उड़ाया
आक्रोश. व्यापारियों ने कहा, 24 घंटे में करें खुलासा, नहीं तो आंदाेलन इलेक्ट्रॉनिक दुकान से छह लाख रुपये की चोरी पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र में अशोक राजपथ पर स्थित मेहंदी नवाब मार्केट परिसर में रविवार की रात चोरों ने संगीत महल इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर तोड़ कर करीब छह लाख रुपये की संपत्ति […]
आक्रोश. व्यापारियों ने कहा, 24 घंटे में करें खुलासा, नहीं तो आंदाेलन
इलेक्ट्रॉनिक दुकान से छह लाख रुपये की चोरी
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र में अशोक राजपथ पर स्थित मेहंदी नवाब मार्केट परिसर में रविवार की रात चोरों ने संगीत महल इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर तोड़ कर करीब छह लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है.
चोरी की घटना के बाद दुकानदारों में आक्रोश कायम है. मौके पर पहुंची पुलिस को दुकानदारों ने 24 घंटे के अंदर मामले का उदभेदन करने को कहा है. ऐसा नहीं होने पर व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. घटना के संबंध में दुकानदार शाह जौहर इमाम जौनी व सैयद तालीब इमाम ने बताया कि रविवार को दुकान बंद रख कर घर चले गये थे. सुबह में शटर उखड़ने की सूचना मिली. इसके बाद जब दुकान पर आये, तो देखा कि दुकान में रखे ढाई लाख रुपये कैश व 14 एलइडी टीवी के साथ अन्य सामान चोरी कर लिया है. जो लगभग छह लाख रुपये के है.
दुकानदारों में रोष, गश्ती बढ़ाने की मांग
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरी गयी एलइडी में 24 इंच के छह पीस, 32 के दो, बीस इंच के पांच व 40 इंच के एक टीवी सेट है, जबकि शनिवार व रविवार बैंक बंद रहने की वजह से वो तीन दिनों की बिक्री का पैसा दुकान में ही रख छोड़ा था.
जो ढाई लाख रुपये था, वह भी चोर अपने साथ ले गये. सूचना पाकर मौके पर डीएसपी हरि मोहन शुक्ला व प्रभारी थानाध्यक्ष भी पहुंचे और मामले में छानबीन की. इधर चोरी की घटना के बाद मार्केट व आसपास के दुकानदारों में रोष कायम है.
दुकानदारों का कहना है कि 24 घंटे में मामले का उदभेदन नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा. बताते चले कि इसी मार्केट में बीते 21 अगस्त की रात भी महेंद्र कुमार के र्सौंदर्य प्रसाधन की दुकान व गोदाम का ताला तोड़ चोरों ने चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली थी. दुकानदारों ने गश्ती बढ़ाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement