28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजी विशेष दीवान, शबद कीर्तन से संगत हुए निहाल

प्रकाश उत्सव. अटल साहब श्री गुरुग्रंथ साहिब जी महाराज अनादि ज्ञान के अनंत स्रोत, जो मानव को देता है दिव्य संदेश पटना सिटी : जुगो-जुगो अटल साहब श्री गुरुग्रंथ साहिब जी महाराज अनादि ज्ञान के अनंत स्रोत है, जो किसी एक संप्रदाय का धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि संपूर्ण मानव को दिव्य संदेश देनेवाला है. […]

प्रकाश उत्सव. अटल साहब श्री गुरुग्रंथ साहिब जी महाराज अनादि ज्ञान के अनंत स्रोत, जो मानव को देता है दिव्य संदेश
पटना सिटी : जुगो-जुगो अटल साहब श्री गुरुग्रंथ साहिब जी महाराज अनादि ज्ञान के अनंत स्रोत है, जो किसी एक संप्रदाय का धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि संपूर्ण मानव को दिव्य संदेश देनेवाला है.
आज की विषम परिस्थिति में श्री गुरुग्रंथ साहिब में वर्णित उपेदश चौहों वरण को सांझा की प्रासंगिकता बढ़ गयी है. ये बातें सोमवार को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में संपन्न आदि श्री गुरुग्रंथ साहिब के 411वें गुरुपर्व पर सजे विशेष दीवान में वक्ताओं ने कहीं. विशेष दीवान की कार्यवाही का संचालन तख्त श्री हरमंदिर साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह कर रहे थे.
इससे पहले वहां ग्रंथी सरदार कमल सिंह की देखरेख में गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति हुई. इसके बाद विशेष दीवान सजा. इसमें कथा वाचक ज्ञानी सुखदेव सिंह ने गुरुग्रंथ साहिब के प्रासंगिकता पर कथा कहीं. तब रागी जत्था भाई ज्ञान सिंह, नविंदर सिंह,जोगिंदर सिंह और अमृतसर साहिब से आये हजूरी रागी जत्था भाई लखबीर सिंह जी व भोपाल से आये रागी भाई बहादुर सिंह ने कीर्तन कर संगत को निहाल कर दिया. प्रकाश उत्सव समारोह में प्रबंधक कमेटी पदधारकों के साथ संगत में पूर्व महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, दलजीत सिंह, सरदार प्रेम सिंह, इंद्रजीत बग्गा, तेजेंद्र सिंह बंटी, महाकांत राय, राजविंदर कौर के साथ काफी संख्या में पंजाब, हरियाणा व दूसरे प्रांतों से आये सिख संगतों ने श्रद्धा अर्पित की.
अरदास व हुकूमनामा के साथ विशेष दीवान के समापन के बाद गुरु का अटूट लंगर भी चला. इससे पहले सुबह में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में दीवान सजा. जिसमें ज्ञानी दलजीत सिंह ने कथा की. तो जोगिंदर सिंह व लोकिंदर सिंह ने कीर्तन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें