पटना. राजद राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक मंगलवार को बुलायी गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री व संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष राबड़ी देवी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगी. बैठक होटल मौर्य में दोपहर तीन बजे से आरंभ होगी.टिकट बंटवारे के पहले राज्य संसदीय बोर्ड ही उम्मीदवारों के नामों का पैनल सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड को करेगी.
राजद के संविधान के अनुसार विधान सभा चुनाव के पहले राज्य पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक आवश्यक है. राज्य पार्लियामेट्री बोर्ड ही उम्मीदवारों के नामों की अनुसंशा केंद्रीय बोर्ड को करती है. राज्य बोर्ड में ही उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर विचार किया जायेगा.