Advertisement
आचार संहिता के फेर में फंसे 250 स्कूल-कॉलेजों के करीब दस हजार छात्र
पटना: पहले मान्यता मिलेगी, तभी 11वीं में नामांकन लिया जायेगा. पहले संबंद्धता की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, तभी उस स्कूल या कॉलेज का 11वीं में नामांकन लेने की अनुमति दी जायेगी. लेकिन, इस नियम को ना तो स्कूल कॉलेज ने माना और ना समय पर इन कॉलेजों व स्कूलों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने […]
पटना: पहले मान्यता मिलेगी, तभी 11वीं में नामांकन लिया जायेगा. पहले संबंद्धता की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, तभी उस स्कूल या कॉलेज का 11वीं में नामांकन लेने की अनुमति दी जायेगी. लेकिन, इस नियम को ना तो स्कूल कॉलेज ने माना और ना समय पर इन कॉलेजों व स्कूलों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संबंद्धता ही दिया. अब स्कूल की गलती और बिहार बोर्ड की लापरवाही की सजा उन सैकड़ों छात्रों को मिलेगा, जो अभी बिना संबंद्धतावाले स्कूल और कॉलेजों में 11वीं में पढ़ रहे है़.
अगस्त से दिसंबर 2014 तक दिया गया था अावेदन :बिहार बोर्ड से संबंद्धता लेने के लिए अगस्त, 2014 से दिसंबर 2014 के बीच कुल 250 स्कूल और कॉलेजों ने आवेदन दिया़ बोर्ड के नियम के अनुसार काॅलेज और स्कूल के आवेदन देने के छह महीने के अंदर उन स्कूल और कॉलेज के संबंद्धता की जांच हो जानी चाहिए थी. जांच के बाद बोर्ड यह तय करेगी कि किस कॉलेज या स्कूल को संबंद्धता दी जाये या नहीं दी जाये़ .
अक्तूबर, 2014 के बाद नहीं हुई बैठक : संबंद्धता को लेकर बिहार बोर्ड में अक्तूबर 2014 के बाद एक भी बैठक आज तक नहीं हो पायी है. ऐसे में 250 स्कूल और कॉलेजों ने अपनी संबंद्धता के लिए इंतजार करते रहे. इंटर काउंसिल सूत्रों की मानें, तो जिन स्कूल और काॅलेजों ने दिसंबर, 2014 तक आवेदन दिया था. उन्हें जुलाई, 2015 सत्र शुरू होने से पहले संबंद्धता मिल जानी चाहिए थी. संबद्धता मिलने के बाद ही इन स्कूलों और कॉलेजों में 2015 में 11वीं में नामांकन लिये जाते हैं.
हजारों छात्रों ने ले लिया नामांकन : संबंद्धता मिल जाने की उम्मीद से इन 250 स्कूलों व कॉलेजों ने जुलाई 2015 में 11वीं में नामांकन ले लिया है. अगर 250 स्कूल व कॉलेजों में एक सेक्शन में 40 छात्रों ने नामांकन लिया होगा, तो दस हजार छात्र का नामांकन ले लिया होगा. अब इन छात्रों को 12वीं में परीक्षा फार्म भरने नहीं दिया जायेगा. ऐसे में इन छात्रों का भविष्य दांव पर लग जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement