इसके अलावा बक्सर और जमिनया के बीच भी मरम्मत का काम होना है. इस वजह से मेगा ब्लॉक लेना पड़ा. हालांकि रविवार का दिन होने के चलते खास कर दैनिक यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई़ दो घंटे चले ट्रैक मरम्मत कार्य के चलते पटना कोटा, श्रमजीवी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, पटना-बक्सर सवारी गाड़ी और संघमित्रा आदि ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा.
Advertisement
दो घंटे चला मेगा ब्लॉक, थमे दर्जनों ट्रेनों के पहिये
पटना. आरा से बिहिया स्टेशन के मध्य मेगा ब्लॉक का असर कई ट्रेनों के परिचालन पर दिखा. रविवार को रेललाइनों के आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते कई ट्रेन जहां-तहां स्टेशनों के बीच खड़ी रही़ दोपहर 12 से 1:55 बजे तक चले इस मेंटेनेंस कार्य के चलते मुगलसराय से पटना जानेवाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना […]
पटना. आरा से बिहिया स्टेशन के मध्य मेगा ब्लॉक का असर कई ट्रेनों के परिचालन पर दिखा. रविवार को रेललाइनों के आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते कई ट्रेन जहां-तहां स्टेशनों के बीच खड़ी रही़ दोपहर 12 से 1:55 बजे तक चले इस मेंटेनेंस कार्य के चलते मुगलसराय से पटना जानेवाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक आरा और बिहिया के बीच ट्रैक मरम्मत का काम चल रहा है.
दिल्ली से खुली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में अचानक बदला कोच : रविवार की शाम नयी दिल्ली स्टेशन से राजेंद्र नगर के लिए खुली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की एक एसी बोगी बी-2 को अचानक बदल दिये जाने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. इसकी वजह
से ट्रेन भी करीब डेढ़ घंटे विलंब से खुली. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन खुलने के वक्त बी-2 कोच में गड़बड़ी का पता लगा. इसका पता लगने पर अचानक बोगी को बदलने का फैसला लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement