Advertisement
6.5 करोड़ की हेरोइन बरामद
डीआरआइ को मिली सफलता, मोकामा के राजेंद्र पुल से बरामदगी पटना/दानापुर : डायरेक्टोरेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) ने मोकामा राजेंद्र पुल से स्कार्पियो गाड़ी से ले जा रहे 650 ग्राम हेरोइन के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. बरामद की गयी हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6.5 करोड़ आंकी गयी […]
डीआरआइ को मिली सफलता, मोकामा के राजेंद्र पुल से बरामदगी
पटना/दानापुर : डायरेक्टोरेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) ने मोकामा राजेंद्र पुल से स्कार्पियो गाड़ी से ले जा रहे 650 ग्राम हेरोइन के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. बरामद की गयी हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6.5 करोड़ आंकी गयी है.
गिरफ्तार एजाजुल हक व न्यूटन मंडल पश्चिम बंगाल के नदिमा के निवासी हैं. इनके पास से पांच मोबाइल, आधा दर्जन सीम कार्ड बरामद किये गये हैं. पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त कर ली है. गैंग के सरगना अख्तर के इशारे पर तस्करी की जा रही है.
मलयेशिया में रहता है सरगना अख्तर
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार एजाजुल ने पुिलस के समक्ष स्वीकार किया है कि मलेशिया के अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के साथ मिलकर यह धंधा करता है और अक्सर मलयेशिया जाकर रहता है. वह पेमेंट लेने के लिए भारत आता-जाता है. गिरफ्तार एजाजुल के पास से मलयेशिया के दो सीम बरामद किये गये. एजाजुल ने खुलासा किया कि पश्चिम बंगाल के बहरामपुर निवासी अख्तर गिरोह का मुख्य सरगना है और वह मलयेशिया में रह कर मादक पदार्थ व जाली नोटों की तस्करी का नेटवर्क संचालित करता है.
नेपाल के सुनील को देनी थी खेप
डीआरआइ के सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार एजाजुल हक तथा न्यूटन मंडल पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से स्कार्पियो से चला था़ उन्हें यह डिलीवरी बरौनी अथवा मुजफ्फरपुर में नेपाल के वीरगंज में रहने वाले सुनील दत्त नामक युवक को देनी थी. उन्हें हेरोइन ले जाने की सूचना मिली तो मोकामा के राजेंद्र पुल पर गुरुवार की देर रात स्कॉर्पियो गाड़ी को ट्रैस किया गया.
सीट के नीचे बना हुआ था स्पेशल बॉक्स
गाड़ी की जांच-पड़ताल करने के बाद हेरोइन का पैकेट नहीं बरामद हुआ. ढाई घंटे तक छानबीन चलती रही. इसके बाद गाड़ी के नीचे देखा गया कि पीछे की सीट के नीचे बॉक्स बनाया गया है.
जब सीट हटा कर बॉक्स को कट मशीन से काटा गया तो उसके अंदर हेरोइन का पैकेट रखा हुआ था. गिरफ्तार एजाजुल व न्यूटन मंडल ने स्वीकार किया कि हेरोइन पहुंचाने के लिए 31 मई को बहरामपुर से स्कॉर्पियो खरीदी गयी थी और सीट के नीचे हेरोइन रखने के लिए स्पेशल बॉक्स बनाया गया था़
थाइलैंड से लाया जाता है मादक पदार्थ
एजाजुल ने खुलासा किया है कि मादक पदार्थ थाइलैंड से लाया जाता है और पाकिस्तान व बांग्लादेश के रास्ते नार्थ इस्ट, म्यांमार व पश्चिम बंगाल में पहुंचाया जाता है. चुनाव में जाली नोटों व मादक पदार्थों को लाया जाता है. इससे आमदनी से आंतकवादी संगठनों को सहयोग किया जाता है.
डीआरआइ ने बताया कि मादक पदार्थ को नेपाल के रास्ते यूएसए व ब्रिटेन समेत अन्य देशों में भेजा जाता है. सूत्रों ने बताया कि कोलकाता की टीम पश्चिम बंगाल में गिरोह के सदस्यों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement