Advertisement
लोथा गोप पर हमले का एक आरोपित गिरफ्तार
पटना : कुख्यात अपराधी लोथा गोप पर हमला करनेवाला एक आरोपित मनीष कुमार को बुद्धा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे घर से ही उठाया है. उसका साथी अजय यादव फरार हो गया है. पुलिस की पूछताछ में मनीष ने बताया कि लोथा को जान से मारना था, पर वह बच […]
पटना : कुख्यात अपराधी लोथा गोप पर हमला करनेवाला एक आरोपित मनीष कुमार को बुद्धा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे घर से ही उठाया है. उसका साथी अजय यादव फरार हो गया है. पुलिस की पूछताछ में मनीष ने बताया कि लोथा को जान से मारना था, पर वह बच गया. लोथा व उसके गैंग ने दो साल पहले अजय पर हमला किया था, इसी का बदला लेने के लिए गोली मारी गयी. वहीं लोथा की हालत खतरे से बाहर है. रुबन हॉस्पिटल में उसका इलाज जारी है.
सूत्रों के अनुसार कुख्यात अपराधी लोथा गोप पर जानलेवा हमला करनेवाले मनीष की गिरफ्तारी थाने के पीछे कवि पासवान के मकान से की गयी. भागलपुर का रहनेवाला मनीष यहां भाड़े के मकान में रहता है.
मनीष इसके पहले कंकड़बाग थाने से अपहरण व हत्या के मामले में जेल जा चुका है. वह अजय यादव के साथ भी जेल गया था. गुरुवार की रात हुए हमले के पीछे उसने पुरानी रंजिश होने की बात कबूल की है.
लोथा व शंकर पहले जा चुके हैं जेल
दो साल पहले उत्तरी मंदिरी के रहनेवाले अजय यादव पर जान लेवा हमला हुआ था. उसे गोली मारी गयी थी.
इस मामले में शंकर गोप व लोथा को जेल भेजा गया था. इसी घटना का बदला लेने के लिए अजय काफी दिनों से साजिश रच रहा था. इस बार उसने मनीष कुमार को साजिश में शामिल किया और गुरुवार की रात हत्या की नीयत से लोथा पर हमला किया. गोली उसके पेट में लगी. हालांकि वह खतरे से बाहर है. पुलिस अजय की तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement