22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात सुलझा एनडीए में सीटों का विवाद, एलान आज

भाजपा सख्त हुई, तो नरम पड़े पासवान पटना : एनडीए में सीटों के बटवारे को लेकर गुरुवार को फंसा पेंच शुक्रवार की देर रात सुलझता नजर आया. लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के अड़ियल रवैये के बाद दोपहर तक तो भाजपा उनके मान-मनौव्वल में लगी रही, लेकिन शाम होते होते वह थोड़ा सख्त हुई. इसका परिणाम […]

भाजपा सख्त हुई, तो नरम पड़े पासवान
पटना : एनडीए में सीटों के बटवारे को लेकर गुरुवार को फंसा पेंच शुक्रवार की देर रात सुलझता नजर आया. लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के अड़ियल रवैये के बाद दोपहर तक तो भाजपा उनके मान-मनौव्वल में लगी रही, लेकिन शाम होते होते वह थोड़ा सख्त हुई.
इसका परिणाम यह हुआ कि लोजपा सुप्रीमो रात के साढ़े 11 बजे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक बातचीत में सीटों को लेकर अटका पेंच सुलझ गया है.
लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि सीटों के बंटवारे का मामला सुलझ गया है. भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने भी कहा कि पासवान के साथ अच्छी बातचीत हुई. शनिवार को एनडीए की बैठक होने की संभावना है, जिसमें सीटों को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी.
ऐसे चला घटनाक्रम
शुक्रवार की सुबह बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव डैमेज कंट्रोल में लगे और पासवान से जाकर मुलाकात की. उनका संदेश व फॉर्मूले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिले. शाह ने पासवान को मिलने के लिए बुलाया.
शाम 5:30 बजे मुलाकात तय हुई, लेकिन पासवान नहीं पहुंचे. लोजपा की ओर से कहा गया कि बातचीत में बिहार चुनाव के प्रभारी अनंत कुमार भी रहें. अनंत कुमार दिल्ली से बाहर थे. बताया जाता है कि पासवान के अड़ियल रुख पर भाजपा ने भी अपनी नरमी छोड़ी और पासवान को सख्त व साफ संदेश भिजवाया. सूत्रों ने बताया कि उसके बाद पासवान भी नरम पड़े. रात के साढ़े 10 बजे अनंत कुमार बेंगलुरु से दिल्ली लौटे, तो एक बार फिर सीटों पर बातचीत शुरू हुई. अनंत कुमार अपने आवास पर पहुंचे और तत्काल बिहार चुनाव के सह प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ 12, जनपथ स्थित रामविलास पासवान के आवास पर पहुंचे.
करीब घंटे भर पासवान के साथ भाजपा नेताओं ने सीटों को लेकर लोजपा के कन्फ्यूजन को दूर करने की कोशिश की. इस दौरान सांसद चिराग पासवान भी मौजूद थे. इसके बाद रामविलास पासवान, चिराग पासवान के साथ अनंत कुमार, धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर पहुंचे.
क्या था विवाद
बताया जा रहा है कि लोजपा और भाजपा के बीच फंसी पेंच में नरेंद्र सिंह के बेटों के टिकट का मामला तथा भाजपा द्वारा लोजपा से उम्मीदवारों के नाम मांगना है. सीट शेयरिंग के मामले में भाजपा अब काफी सोच- समझ कदम रख रही है. भाजपा नेतृत्व इस मुद्दे को बहुत तूल इसलिए नहीं देना चाहता है कि इसको लेकर कोई ऐसा संदेश न जाये कि महागंठबंधन को कहने का कुछ मौका मिल जाए.
भाजपा नेता इस बात से भी सकते में हैं कि वे लोग सबसे अधिक निश्चिंत रामविलास पासवान को लेकर ही थे. रालोसपा व हम तो भाजपा के साथ पूरी तरह खड़ी नजर आयी, लेकिन भाजपा के साथ पहले से खड़ी लोजपा के रुख में गुरुवार की शाम से परिवर्तन आ गया.
जल्द हो बटवारा, अब समय कम : उपेंद्र
एनडीए के सहयोगी रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार की देर शाम भाजपा से कहा कि जल्द सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब समय कम रह गया है, ऐसे में एनडीए के बीच सीटों का तालमेल हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रालोसपा के साथ सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है.
जिनके साथ बातचीत बाकी रह गयी है उसे जल्द पूरा कर लेना चाहिए. उपेंद्र नेकहा कि हमने तो पहले ही कह दिया है कि भाजपा ही न्यायोचित निर्णय लेकर सीटों का बटवारा कर दे.
हम के सभी विधायक व दो एमएलसी लड़ेंगे चुनाव : पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ के अध्यक्ष जीतन राम मांझी अपने विधायकों के साथ बिहार निवास में विचार-विमर्श करते रहे. उन्होंने कहा कि हमने साफ कर दिया है कि हमारे जो विधायक हैं, वे तो चुनाव लड़ेंगे ही, दो एमएलसी भी चुनाव लड़ेंगे. इसलिए इतना तो चाहिए ही चाहिए. बाकी अन्य सीटों की दावेदारी की उनका अपना अलग तर्क है.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जितनी चिंता हमें है, उतनी ही चिंता भाजपा को भी है. भाजपा पूरे मंथन के बाद ही किसी तरह का फैसला लेगी. खुद के चुनाव लड़ने से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले मैं खुद चुनाव नहीं लड़ना चाह रहा था. भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी आग्रह किया था कि यदि मैं चुनाव लड़ता हूं, तो मुझे अन्य सीटों पर चुनाव प्रचार का समय कम मिलेगा, लेकिन हमारे समर्थकों और वोटरों का दबाव है.
एक अन्य विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अप्रोच कर कहा है कि मैं चुनाव लड़ूं. जिस तरह से दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में दो दिनों के लिए मैं प्रचार करता हूं, उसी तरह से यहां भी प्रचार करूंगा. बाकी वहां की जनता मेहनत कर मांझी को जिता देगी. इसलिए चुनाव लड़ने का फैसला अब पार्टी करेगी. एक अन्य सवाल के जवाब में मांझी ने कहा कि सीट फाइनल हो गया है, सिर्फ घोषणा बाकी है.
तीसरे मोरचे की कवायद : सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को मांझी से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया. सूत्रों के मुताबिक पप्पू यादव तीसरे मोरचे की कवायद में जुटे हैं, क्योंकि भाजपा की ओर से हम को जितनी सीटें दिये जाने की बात बतायी जा रही है, उनमें हम को एडजस्ट करना मुश्किल काम लग रहा है. सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से पप्पू यादव की मुलाकात की संभावना है. राकांपा, सपा और कुछ अन्य दलों को मिला कर तीसरे मोरचे की संभावना की दिशा में वे काम कर रहे हैं.
कोर कमेटी तलब
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कोर कमेटी की शनिवार को दिल्ली में अहम बैठक होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बुलावे पर हो रही इस बैठक के बाद भाजपा सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लेगी. सब कुछ ठीक रहा, तो शनिवार को ही देर शाम सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी. कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय शनिवार की सुबह दिल्ली पहुंचेंगे.
बाक्स -1
आज पटना आयेंगे पासवान और चिराग
लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान शनिवार को पटना आयेंगे. उनके साथ पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान भी होंगे. दिन के 11 बजे तारामंडल सभागार में आयोजित पार्टी के युवा कार्यकर्तओं की बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद दोनों नेता हेलीकॉप्टर से सहरसा रवाना होंगे, जहां प्रमंडल स्तरीय बैठक को वे संबोधित करेंगे.
बाक्स -2
मुकेश सहनी को दिल्ली आने का न्योता, कल शाह से होगी मुलाकात
एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम में निषाद विकास संघ के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने शुक्रवार की देर रात भाजप नेताओं से मुलाकात की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के सरकारी आवास पर करीब एक घंटे तक चली बैठक में भाजपा नेताओं ने मुकेश सहनी को एनडीए के साथ आने का अनुरोध किया. मुकेश सहनी को दिल्ली आने का न्योता दिया गया.
न्योता स्वीकारते हुए मुकेश सहनी रविवार को दिल्ली पहुंचेंगे, जहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उनकी मुलाकात हेागी. मुकेश सहनी ने कहा कि मैं समाज के कारणों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल कर ज्ञाापन सौंपूंगा. सहनी ने कहा कि हमें सीट नहीं, टिकट चाहिए. दोनों गंठबंधनों में जो निषाद समाज को अधिक सीटें देगा, उसके साथ हम जायेंगे.
बिहार में हमारे समाज का 11 प्रतिशत वोट है. लालू प्रसाद के बाद हम दूसरी बड़ी ताकत हैं. ऐसे में अपनी पसंद की सीटें जब तक हमें नहीं मिलेंगी, तब तक हम अपना पत्ता नहीं खोलेंगे. गौरतलब है कि मुकेश सहनी इसके पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर चुके हैं.
आज दिल्ली में तीन बैठकें
1. कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश के तीन प्रमुख नेता सुशील कुमार मोदी, नंदकिशाेर यादव व मंगल पांडेय मौजूद रहेंगे.
2. दूसरी बैठक बिहार के भाजपा सांसदों के साथ होगी. इसमें भी प्रदेश के तीनों नेता उपस्थित रहेंगे.
3. तीसरी बैठक एनडीए की होगी, जिसमें लोजपा, रालोसपा और हम के नेता भी मौजूद रहेंगे.
मुलाकातों का दौर
– दिल्ली में पहले भूपेंद्र, प्रधान व अनंत मिले पासवान से, फिर पासवान पहुंचे शाह के घर
– मांझी से पप्पू व लवली ने की मुलाकात
– पटना में सुशील मोदी, नंदकिशोर व मंगल से मिले मुकेश सहनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें