Advertisement
बिहार में जमीन का सवाल खतरनाक है : लालू
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बताया कि बिहार में जमीन का सवाल खतरनाक है. यह कोलकात्ता नहीं है, जो खेतवाला हैं वह खेती नहीं करता है. बटाईदार खेती करता है. हमने कहा था कि जिसका खेत है और वह एक किलोमीटर के रेडियस में नहीं रहता हैं तो ऐसी परिस्थिति में खेत जोतने […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बताया कि बिहार में जमीन का सवाल खतरनाक है. यह कोलकात्ता नहीं है, जो खेतवाला हैं वह खेती नहीं करता है. बटाईदार खेती करता है. हमने कहा था कि जिसका खेत है और वह एक किलोमीटर के रेडियस में नहीं रहता हैं तो ऐसी परिस्थिति में खेत जोतने वालों का खेत हो जायेगा. इसके बाद इतनी खतरनाक स्थिति आयी कि सभी ने जमीन छुड़ा लिया. उन्होंने बताया कि जमीन के सवाल पर सक्सेना कमेटी बनायी. यह भूल उनके पहले के नेताओं द्वारा की गयी है.
जमींदारी प्रथा खत्म करने की बात की पर जमीन चुराने की अवसर छोड़ दिया. देवी-देवता, बागीचा आदि के नाम पर जमीन रख लिया. प्रो नवल किशोर चौधरी के बंदोपाध्याय कमेटी की रिपोर्ट को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक ऑफिसर के सुझाव देने से कुछ नहीं होता. अपने बारे में बताया कि वह जन्मजात नक्सलाइट हैं पर अहिंसक हैं. ऐसे में जमीन के सवाल पर सबको मिलकर काम करना होगा. जिनके पास सरप्लस जमीन है उस पर काम करना होगा.
पाेते-पोतियों को सरकारी स्कूलों में पढायेंगे
सामान्य स्कूली शिक्षा को लेकर पूछे गये सवाल को लेकर लालू प्रसाद ने कहा, अभी उनके बच्चों की शादी नहीं हुई है. पोते-पोती होने के बाद उसे सरकारी प्राइमरी स्कूल में डाल देंगे. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में गाय,भैंस व बकरी चरानेवालों के लिये चरवाहा विद्यालय चलाया गया था.
टोला टीचर की बहाली की थी. यह भी कहा था कि जिसके पास स्लेट नहीं है तो वह चौक लेकर जाये और भैंस की पीठ पर ही लिखे. पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement