19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने विकास की गारंटी के बताये सात सूत्र

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीटर पर बीबीसी के माध्यम से आम लोगों के पूछे सभी सवालों का जवाब दिया. उन्होंने विकसित बिहार के 7 सूत्र बताते हुए लिखा कि ‘नीतीश निश्चय-विकास की गारंटी’. उन्होंने अपने आगामी विकास के मॉडल को बताते हुए कहा कि युवाओं, महिलाओं और गांवों का विकास मेरी प्राथमिकताओं में […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीटर पर बीबीसी के माध्यम से आम लोगों के पूछे सभी सवालों का जवाब दिया. उन्होंने विकसित बिहार के 7 सूत्र बताते हुए लिखा कि ‘नीतीश निश्चय-विकास की गारंटी’. उन्होंने अपने आगामी विकास के मॉडल को बताते हुए कहा कि युवाओं, महिलाओं और गांवों का विकास मेरी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है. अगले पांच वर्षों के मेरे सात निश्चयों में इन तीनों से जुड़े विकास की बात को केंद्र में रखा गया है. आप असदुद्दीन ओवैसी से डरते हैं? सीएम ने कहा कि मेरे लिए बिहार की जनता का आशीर्वाद और समर्थन ही मायने रखता है.

क्या मुलायम सिंह, भाजपा के दबाव में जानबूझकर गठबंधन से अलग हुए? सपा एक स्वतंत्र पार्टी है. किसी भी गठबंधन का हिस्सा बनना या न बनना उनका निर्णय है.

आप इस पूरी चुनावी लड़ाई में सबसे बड़े नेता हैं, आपको लालू जी के साथ जुड़ने की क्या जरूरत थी? महागठबंधन सिर्फ नेताओं का जुड़ाव नहीं है, इसके पीछे की प्रेरणा और उसका उद्देश्य बिहार के हित को सर्वोपरि रखते हुए न्याय संग विकास की अवधारणा को मजबूत करना है.

बिहार से लोगों के पलायन को आप कैसे रोकेंगे? पिछले दस वर्षों के विकास से बिहार में पलायन में कमी आयी है. अगर बिहार विकास के पथ पर ऐसे ही निरंतर बढ़ता रहेगा, तो आने वाले वर्षों में न केवल पलायन रूकेगा बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग शिक्षा और रोजगार के अवसरों के लिए बिहार आयेंगे.

– क्या आप मानते हैं कि राजनीति में अवसरवाद उचित है? आपके आलोचक आपको अवसरवादी कह रहे हैं?

जवाब- राजनीति में अवसरवादिता की परिभाषा पर लोगों के नजरिए अलग-अलग हो सकते हैं. मैंने राजनीतिक जीवन के सभी निर्णयों में जनता के हित को सर्वोपरि रखने की कोशिश की है.

– नॉन रेजिडेंट बिहारियों के लिए क्या योजना है, जिससे की प्रतिभा पलायन रूके और एनआरबी बिहार में इन्वेस्ट करे.

जवाब- हमने अप्रवासी बिहारियों से जुड़ने और उनसे बिहार में इंवेस्ट कराने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. आने वाले समय में इस दिशा में और तेजी से काम करने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है.

– बीजेपी आपकी सहयोगी रही सात साल तक तो बिहार के विकास में उनका योगदान क्यों नहीं मानते हैं आप? अगर बीजेपी दोषी है, तो आप भी बराबर के भागीदार क्यों न मानें जायें?

जवाब- आज तो भाजपा के शीर्ष नेता मोदीजी ही पिछले सात वर्षों में भाजपा की मेरे सरकार में भागीदारी को नकार रहे हैं. इसलिए आपके प्रश्न का उत्तर तो भाजपा के लोग ही बेहतर दे सकते हैं.

– लालूजी के साथ गठबंधन क्या गलत नहीं है. आप उनके खिलाफ लड़े जीवन भर, आपका डीएनए करप्ट तो नहीं.

जवाब- महागठबंधन के पीछे की प्रेरणा और उसका उद्देश्य बिहार के हित को सर्वोपरि रखते हुए न्याय संग विकास की अवधारणा को मजबूत करना है.

– मीडिया तो कुछ नहीं बोल रहा है. आपको कितनी सीटों की उम्मीद है?

जवाब- मुझे पूरा विश्वास है कि महागठबंधन को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा और भारी बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनेगी.

– लालू जी ने कहा है कि इस चुनाव में उनके बेटे की बड़ी भूमिका होगी? आप उनकी कैसी भूमिका देखते हैं?

जवाब- अन्य सभी राजनीतिक दल और व्यक्तियों की तरह उनकी भूमिका भी बिहार की जनता आने वाले चुनाव में तय करेगी.

– हिंदी भाषी राज्यों में फेसबुक ज्यादा लोकप्रिय है. बिहार में भी होगा फिर आपने ट्वीटर को क्यों चुना. पिछला चैट भी आपने ट्वीटर पर किया था, क्या ये मोदी प्रभाव है?

जवाब- माध्यम से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि जनता से मेरा संवाद निरंतर बना रहे.

– एक गरीब आपसे कैसे सवाल पूछ सकता है, जो ट्वीटर पर नहीं है? आप सिर्फ ट्वीटर वालों के नेता हैं?

जवाब- विभिन्न वर्गों के लोग अलग-अलग माध्यमों से मुझसे जुड़ते रहते हैं. मुझसे जुड़ने का ट्वीटर इकलौता माध्यम नहीं है.

– क्या आप इस बार मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखा कर वोट मांगेंगे या फिर कोई योजना है मुसलमानों के विकास की?

जवाब- मेरी प्राथमिकता विकास है और जाति-धर्म आधारित राजनीति में मेरा विश्वास नहीं है.

– जातीय हिंसा के मामलों में दलितों को अभी तक न्याय का इंतजार क्यों है?

जवाब- पिछले दस वर्षों में हर वर्ग को त्वरित न्याय मिले इसके लिए मेरी सरकार ने कई प्रयास किये हैं. इसके अच्छे परिणाम भी जनता के सामने हैं. अगर कुछ मामलों का समाधान लंबे समय से नहीं हो सका है, तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार उनके समाधान हेतु प्रयासरत है.

– क्या आपने लोकसभा चुनाव में भाजपा में मोदी विरोधियों के संभावित विद्रोह को लेकर दांव खेला था, जो नहीं चला?

जवाब- लोक सभा के समय भाजपा से अलग होने का मेरा निर्णय पूरी तरह से राजनीतिक और वैचारिक मुद्दों पर आधारित था.

– किसानों की सिंचाई हेतु निशुल्क बिजली पर आपका क्या स्टैंड है? डीजल अनुदान से ये बेहतर विकल्प हो सकता है.

जवाब- मैं प्रयासरत हूं.

बताये विकसित बिहार के ये 7 सूत्र

– आर्थिक हल, युवा को बल

– आरक्षित रोजगार, महिलाओं का अधिकार

– हर घर बिजली लगातार

– हर घर नल का जल

– घर तक पक्की गली-नालियां

– शौचालय निर्माण, घर का सम्मान

– अवसर बढ़े, आगे पढ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें