Advertisement
पुलिस कस्टडी में रेप के आरोपित की मौत, पीएमसीएच में था भरती
पटना : नाबालिग से रेप के आरोप में पकड़े गये आरोपित जय प्रकाश पासवान की पुलिस कस्टडी में मौत हो गयी है. वह बीमारी से पीड़ित था. पुलिस ने उसे डीएनए टेस्ट के लिए हिरासत में लिया था. जब हाजत में उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो जहानाबाद नगर कोतवाली पुलिस ने उसे पटना पीएमसीएच में […]
पटना : नाबालिग से रेप के आरोप में पकड़े गये आरोपित जय प्रकाश पासवान की पुलिस कस्टडी में मौत हो गयी है. वह बीमारी से पीड़ित था. पुलिस ने उसे डीएनए टेस्ट के लिए हिरासत में लिया था. जब हाजत में उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो जहानाबाद नगर कोतवाली पुलिस ने उसे पटना पीएमसीएच में भरती कराया.
खास बात यह है कि हिरासत में लिये जाने के दौरान उसे निर्दोष बता कर बुधवार को सड़क जाम करने वाले उसके परिजन मौत के बाद पुलिस पर न तो कोई आरोप लगाये हैं और न ही फिर से किसी प्रकार का विरोध व्यक्त किया है. घरवालों को यकीन है कि उसकी मौत पुलिस की पिटाई से नहीं, बल्कि बीमारी से हुई है. वहीं इलाज के दौरान डीएम जहानाबाद पल-पल की खबर ले रहे थे.
डीएनए टेस्ट के लिए लिया था हिरासत में
जहानाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र में पांच साल की बच्ची के साथ रेप हुआ था. बच्ची का सरकारी अस्पताल जहानाबद में इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने पीड़िता के द्वारा शिनाख्त किये जाने पर उसके पड़ोसी जय प्रकाश और उसके भाई को उठाया था. पूछताछ के बाद एक को छोड़ दिया गया, जबकि जय प्रकाश को डीएनए टेस्ट के लिए मंगलवार से हिरासत में ले रखा था.
हाजत में किया था हंगामा
जिस समय हिरासत में लिया गया, उस समय वह काफी नशे में था और हाजत में हंगामा कर रहा था. उसके लीवर की प्राब्लम थी, इसलिए बुधवार को हाजत में उसकी हालत बिगड़ने लगी थी. इसको देखते हुए पुलिस ने तत्काल उसे पीएमसीएच पटना भेज दिया. उधर परिजन जय प्रकाश को निर्दोष बता कर हंगामा करने लगे और छुड़ाने के लिए सड़क को जाम कर दिया. रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि उसकी पुलिस हिरासत में पिटाई नहीं हुई है, बल्कि उसे बीमारी थी.
पीएमसीएच में भी उसे मेडिसन विभाग में रखा गया था. इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों की रिपोर्ट में यह बात सामने आयी कि उसकी पिटाई नहीं की गयी है. इस पर घर वाले शांत हो गये. शव का बांसघाट पर दाहसंस्कार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement