Advertisement
पॉकेटमारी करती पकड़ायीं तीन लड़कियां
पटना : शहर में अब नाबालिग लड़कियां पॉकेटमारी कर रही हैं. इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब कोतवाली पुलिस की टीम ने स्टेशन गोलंबर पर सक्रिय तीन किशोरियों को पकड़ लिया. उन लोगों के पास से एक हजार नकद बरामद किया गया है. तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक […]
पटना : शहर में अब नाबालिग लड़कियां पॉकेटमारी कर रही हैं. इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब कोतवाली पुलिस की टीम ने स्टेशन गोलंबर पर सक्रिय तीन किशोरियों को पकड़ लिया. उन लोगों के पास से एक हजार नकद बरामद किया गया है. तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस को शक है कि इस गिरोह को कोई संचालित कर रहा है. हालांकि तीनों फिलहाल इस संबंध में कुछ भी नहीं बता रही है. इन किशोरियों की उम्र 12 से 14 वर्ष है. ये लड़कियां स्टेशन गोलंबर के आसपास झोंपड़ियों में रहती हैं.
पलक झपकते ही गायब कर देती है पर्स या मोबाइल : ये तीनों ही लड़कियां पॉकेटमारी में काफी माहिर हैं. पलक झपकते ही पॉकेट से पर्स या मोबाइल गायब कर भीड़ में गुम हो जाती हैं. किशोरी होने के कारण कोई शक भी नहीं करता है. लेकिन, पुलिस को इस तरह की कई घटनाओं की जानकारी मिल चुकी थी.
इसके बाद सादे वेश में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. पुलिस लगातार स्टेशन गोलंबर, जीपीओ गोलंबर व मौर्यलोक कॉम्प्लेक्स में बराबर नजर रख रही थी और उन लोगों ने कुछ किशोरियों को चिह्नित किया. इसके बाद उन लोगों की संलिप्तता सामने आने के बाद तीनों को पकड़ा गया. पटना शहर में पॉकेटमारी के गोरखधंधे में नाबालिग लड़के के भी शामिल होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement