Advertisement
गांधी सेतु से व्यवसायी ने लगायी छलांग
पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु से गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे मुरगा फॉर्म के संचालक ने छलांग लगा दी. पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव की तलाश गंगा में करायी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है. व्यवसायी ने किस वजह से छलांग लगायी है, यह भी स्पष्ट […]
पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु से गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे मुरगा फॉर्म के संचालक ने छलांग लगा दी. पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव की तलाश गंगा में करायी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है. व्यवसायी ने किस वजह से छलांग लगायी है, यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि मामले में तफतीश चल रही है.
तगादा कर लौट रहा था
वैशाली के लालगंज स्थित करताहा थाना क्षेत्र के लौतन गांव निवासी बिंदा सिंह का 22 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार अपने छोटे भाई रौशन कुमार के साथ पटना में तगादा करने बाइक से आया था. व्यापारियों से तगादा करने के बाद दोनों भाइयों ने पटना जंकशन के समीप एक होटल में खाना खाया.
इसके बाद पंकज खुद बाइक चलाते हुए घर लौटने लगा. साथ रहे भाई रौशन ने बताया कि बाइक चलाता हुआ पंकज जब महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 42 से 44 के बीच पहुंचा, तो उसने बाइक किनारे में रोकी और उससे कहा कि तुम रुको , गंगा का दर्शन करते हैं. इसके बाद वह सेतु के पश्चिम में पटना से हाजीपुर जानेवाले लेन के फुटपाथ पर चढ़ा और गंगा में छलांग लगा दी. रौशन ने जब देखा तो वह हल्ला करने लगा.
हालांकि गायघाट तट पर मौजूद कुछ नाविकों ने पंकज को खोजने की चेष्टा भी की. इसी बीच सेतु पर यातायात पुलिस पहुंची और रौशन को लेकर थाना पहुंची, जबकि परिजनों को भी रौशन ने फोन से सूचित किया. खबर पाकर परिवार के लोग भी पहुंचे. पुलिस ने राजेंद्र सहनी नामक गोताखोर की मदद से शव का तलाश कराया. परिजनों के मुताबिक किस वजह से उसने यह कदम उठाया कहा नहीं जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement