पटना : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बिहार आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. खासकर चुनाव की घोषणा के बाद उनके आगमन से पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में जोश है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पश्चिम चंपारण के रामनगर में 19 सितंबर को पॉलिटिकल सभा है.
उनके आगमन को लेकर पार्टी द्वारा तैयारी की जा रही है. राहुल गांधी के आगमन पर वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा रामनगर में होगा. राहुल गांधी पश्चिम चंपारण में सभा कर अपना चुनावी कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन से कांग्रेस के लोगों में उत्साह है. उनके सभा में भारी भीड़ जुटेगी. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन में शामिल अन्य दलों के प्रतिनिधियों को भी उस सभा में उपस्थित होना चाहिए. स्वाभिमान रैली में कांग्रेस ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था.