पटना : विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. चुनाव की मैदान-ए- जंग में उतरने वाले योद्धा हरहाल में मैदान मार लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पहले चरण के नोमिनेशन शुरू होने का चार दिन ही बचे हैं. इसके बावजूद लोजपा के प्रदेश कार्यालय में टिकट चाहनेवालों की भीड़ नहीं होना थोड़ा अटपटा लग सकता है.
पार्टी दफ्तर परिसर में गपशप में मशगूल दो-तीन संभावित प्रत्याशियों से भीड़ नहीं होने के कारण पूछने पर कहा कि टिकट देनेवाला जब दिल्ली में है, तो यहां भीड़ क्यों रहेगी? यह पूछने पर कि आप कैसे आ गये, तो संभावित प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें पार्टी के नेताओं की दिल्ली जाने की जानकारी नहीं थी. इसलिए यहां पहुंच गया. अन्यथा बिना काम के यहां लोग क्यों आयेगा? अब मालूम हो गया है कि पार्टी के नेता शुक्रवार को आयेंगे. कल सुबह से ही हमलोग भी जुट जायेंगे.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यालय में मीडिया प्रभारी ललन चंद्रवंशी और अशरफ अंसारी चुनाव की चर्चा में व्यस्त मिले.
भीड़ नहीं होने के कारण उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीट के बंटवारे के लिए दिल्ली में है. मीडिया के माध्यम से लोगों को पता चल जाता है कि हमारे नेता बाहर हैं तो वे प्रदेश कार्यालय में नहीं आते हैं., चंद्रवंशी ने कहा कि शुक्रवार को हमारे सभी नेता पटना में रहेंगे, आप आकर देख लिजियेगा कि कितना भीड़ है. अब तीन बज चुके थे और लोजपा नेता के पत्रकार सम्मेलन में शामिल होने के लिए नेताओं और पत्रकारों की हुजूम जुटने लगी, लेकिन टिकट चाहने वालों की भीड़ नहीं थी.