Advertisement
बोर्ड कर्मियों की भी हड़ताल खत्म
पटना. एक सप्ताह से चल रहे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कर्मचारी संघ का हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गया. बुधवार को संघ की ओर से बोर्ड सचिव हरिहर नाथ झा और अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह से लिखित आवश्वासन लेने के बाद हड़ताल समाप्त हो गया. अब सारे कर्मचारी गुरुवार से अपने काम पर लौट जायेंगे. […]
पटना. एक सप्ताह से चल रहे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कर्मचारी संघ का हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गया.
बुधवार को संघ की ओर से बोर्ड सचिव हरिहर नाथ झा और अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह से लिखित आवश्वासन लेने के बाद हड़ताल समाप्त हो गया. अब सारे कर्मचारी गुरुवार से अपने काम पर लौट जायेंगे. ज्ञात हो कि एक सितंबर से माध्यमिक प्रभार के 164 कर्मचारी हड़ताल पर चले गये थे. संघ के उपाध्यक्ष कुदंन कुमार ने बताया कि सचिव और अध्यक्ष ने मांगों को समझने के लिए कुछ समय मांगा है. हम लोगों ने 15 दिनों का समय और दिया है. इस बीच हमारी फाइल पर काम करने का आश्वासन उन्होंने दिया है.
शनिवार व रविवार को भी बोर्ड रहेगा खुला
एक सप्ताह से काम बाधित होने के कारण बोर्ड को शनिवार और रविवार को भी खुला रखा जायेगा. इस बीच कर्मचारी जो भी काम पेंडिग है, उसे पूरा करेंगे. कंपार्टमेंटल परीक्षा संबंधित काम के अलावा मैट्रिक रजिस्ट्रेशन का काम भी पूरा किया जायेगा. इसका आश्वासन अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह को कर्मचारी संघ की ओर से दिया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement