19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से ही बरामद हुआ नाबालिग

पटना : अपहरण का एक केस पुलिस के लिए अबूझ पहले बन गयी है. चार दिन से जिसकी तलाश की जा रही थी, वह बुधवार को अपने ही घर से बरामद हो गया. पुलिस लड़के को थाने ले आयी और पदाधिकारियों को जानकारी देने के बाद डीएसपी के सामने पेश किया गया है. अपहरण का […]

पटना : अपहरण का एक केस पुलिस के लिए अबूझ पहले बन गयी है. चार दिन से जिसकी तलाश की जा रही थी, वह बुधवार को अपने ही घर से बरामद हो गया. पुलिस लड़के को थाने ले आयी और पदाधिकारियों को जानकारी देने के बाद डीएसपी के सामने पेश किया गया है.
अपहरण का आरोप पुलिस को बनवाटी लग रही है. पुलिस का कहना है कि जो भी होगा अब कोर्ट के समक्ष बयान के बाद होगा. गुरुवार को लड़के को कोर्ट में पेश किया जायेगा. दरअसल एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के खाजपुरा के रहने वाले पुतुर कुमार के पिता ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन दिया था और आरोप लगाया था कि पड़ोसियों ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया है.
कुल छह लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने उन लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. इसी दौरान बुधवार को पता चला कि अपहृत लड़का अपने घर पर ही है. इस पर पुलिस उसके घर पहुंची और वहां से उसे बरामद कर लिया. वह अलग-अलग बयान दे रहा है.
लड़के की बरामदगी के बाद दर्ज की गयी है एफआइआर : पुलिस ने लड़के को बरामद कर लेने के बाद उस आवेदन के आधार पर एफआइआर दर्ज कर लिया है. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष का कहना है कि आवेदन की जांच चल रही थी तब तक उसे बरामद कर लिया गया.
लेकिन अब कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए एफआइआर दर्ज की गयी है.एक आरोप सही पाया गया : लड़के के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसियों ने बेटे को अपहरण कर लिया है और मारपीट कर हाथ तोड़ दिया है. पुतुर के हाथ में प्लास्टर व बैंडेज मिला है.
उसके पास पीएमसीएच के दवा इलाज की रसीद भी है. एक तरफ पुलिस इस पूरे मामले को बनावटी मान रही है, दूसरी तरफ हाथ में मिले चोट को लेकर कन्फयूज हो गयी है. घटना सही या गलत इसकी जांच चल रही है. अपहरण के पीछे जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें