22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम राहत कोष में दिये 14.41 करोड़

पटना : नेपाल में आये भूकंप से हुए नुकासन व भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 14,41,42,552 रुपये का चेक दिया है. नेपाल पीड़ितों की मदद के लिए यह राशि लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की थी. प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव को बिहार सरकार ने […]

पटना : नेपाल में आये भूकंप से हुए नुकासन व भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 14,41,42,552 रुपये का चेक दिया है. नेपाल पीड़ितों की मदद के लिए यह राशि लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की थी.
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव को बिहार सरकार ने इस राशि को नेपाल के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए लगाने की अपील की है. अप्रैल, 2015 में नेपाल में आये भूकंप से बिहार राज्य भी प्रभावित हुआ. इसके बाद भी नेपाल के भूकंप पीडि़तों की राहत के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाये.
नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से बिहार या देश के अन्य राज्यों में आने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए बसों के परिचालन की व्यवस्था की गयी. राज्य के सीमावर्ती इलाकों में राहत शिविरें चलायी गयी.
भूकंप प्रभावित परिवारों के लिए खाद्य सामग्री, दवा, कपड़े को नेपाल के प्रभावित इलाकों में भारतीय दूतावास से समन्वय कर भेजा गया. नेपाल के भूकंप पीडि़तों को अधिक से अधिक सहायता पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने के लिए अपील की थी.
मुख्यमंत्री की अपील पर नेपाल भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए बड़ी संख्या में व्यक्तियों, समूहों, गैर सरकारी संगठनों, राज्य के लोक उपक्रमों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि दी गयी. इस राशि को जोड़ कर 14,41,42,552 रुपये का चेक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष को भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें