22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर विकास, परिवारवाद व मंडल पार्ट-2 का जवाब देंगे तेजस्वी

पटना : राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव बुधवार को शाम 7-8 बजे तक अपने फेसबुक एकाउंट पर सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से बातचीत करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे. तेजस्वी यादव विकास, परिवारवाद, मंडल पार्ट-2 से संबंधित सवालों का भी जवाब देंगे. लालू प्रसाद पर परिवारवाद का लग रहे आरोपों पर […]

पटना : राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव बुधवार को शाम 7-8 बजे तक अपने फेसबुक एकाउंट पर सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से बातचीत करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे. तेजस्वी यादव विकास, परिवारवाद, मंडल पार्ट-2 से संबंधित सवालों का भी जवाब देंगे.
लालू प्रसाद पर परिवारवाद का लग रहे आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा नेता पहले शपथ पत्र लिखकर दें कि अपने परिवार में किसी को टिकट नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद अगर परिवारवाद करते तो वह भी लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान की तरह पार्लियामेट्री बोर्ड के अध्यक्ष होते. वह पद नहीं पार्टी की सेवा दिल से कर रहे हैं.
प्रदेश राजद कार्यालय में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि समादवादी पार्टी से प्री पोल अलाएंस नहीं हुआ तो पोस्ट पोल अलाएंस जरूर हो जायेगा. एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि उनके माता-पिता राघोपुर से चुनाव जीतते रहे हैं. महागंठबंधन के नेताओं की इच्छा होगी तो वह राघोपुर से चुनाव लड़ेगे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की स्थिति बिना दुल्हा के बरात जैसी है, भाजपा के अंदर ही असंतोष है. सुशील कुमार मोदी जहां जा रहे हैं वहां पर कार्यकर्ताओं में मारपीट हो रही है. बीजेपी नेता परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं.
बीजेपी नेता बतावें कि मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी, यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा, कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह, राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह, वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत राजे सहित दर्जनों बीजेपी नेताओं के पुत्र राजनीति कर रहे हैं.
सांसद पप्पू यादव के नेताओं को सुट एंड साइट को लेकर दिये गये बयान पर कहा कि वह बीजेपी मे जाकर मौज व फौज का मजा उठा रहे हैं. वह कंफ्यूज्ड नेता हैं. तेजस्वी ने बताया कि राजद में टिकट गार्डेन की तरह बांटेगा जिसमे सभी की भागीदारी होगी. बीजेपी का चरित्र दोहरी है. कश्मीर में कुछ और महाराष्ट्र में कुछ कहकर बदल जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें