Advertisement
रैपर उड़ा कर सबूत मिटाने की साजिश
पटना : बाढ़ के अथमलगोला के करजान गांव के कुएं में मिली दवा की जब सोमवार को चार सदस्यीय टीम ने जांच की, तो मालूम चला कि सभी दवाइयां एक्सपायरी हैं. इसके अलावे जांच दल के मुताबिक फेंकने के पूर्व सभी दवाइयों के रैपर उखाड़ दिये गये हैं. सूत्रों की मानें, तो कुएं में मिली […]
पटना : बाढ़ के अथमलगोला के करजान गांव के कुएं में मिली दवा की जब सोमवार को चार सदस्यीय टीम ने जांच की, तो मालूम चला कि सभी दवाइयां एक्सपायरी हैं. इसके अलावे जांच दल के मुताबिक फेंकने के पूर्व सभी दवाइयों के रैपर उखाड़ दिये गये हैं. सूत्रों की मानें, तो कुएं में मिली अधिकांश दवाइयां 2013 में खरीदी गयी है और इसमें कुछ दवाइयां ऐसी है, जो बीएमएसआइसीएल से भी गयी है. टीम ने सोमवार को जांच कर रिपोर्ट तैयार कर ली है और उसे मंगलवार को सिविल सर्जन व स्वास्थ्य विभाग को देगी. टीम ने सैंपल को बीएमएसआइसीएल को भी भेजा गया है.
जहां से दवा के बैच नंबर से यह मालूम पड़े कि इस दवा की सप्लाई किस अस्पताल में की गयी है. दूसरी ओर बाढ़ व अथमलगोला के सभी अस्पतालों के दवा भंडार की भी जांच शुरू हो गयी है. जिसके माध्यम से इसकी जानकारी ली जा रही है कि यह दवा कहीं इन्हीं अस्पतालों से तो नहीं निकाल कर फेंकी गयी है.
यह है मामला
अथमलगोला प्रखंड के करजान गांव में रविवार को कुंए में वहां के गांव वालों ने देखा कि यहां कुएं में दवाइयां फेंकी हुई हैं, जिसकी जानकारी पुलिस को गांव वालों ने ही दी, लेकिन जब गांव वालों से पूछताछ की गयी, तो वहां के लोग भी नहीं बता पाये कि इतनी मात्रा में दवा कहां से कुएं में आयी है. चार सदस्यीय टीम ने सोमवार सुबह से लेकर शाम चार बजे तक जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement