Advertisement
किसानों का आंदोलन चौदहवें दिन भी जारी
बिहटा : भूमि अधिग्रहण के बाद पिछले आठ वर्ष से सरकार से उचित मुआवजा के लिए किसान संघर्ष कर रहे हैं. सोमवार को आंदोलन के 14 वें दिन किसानों ने सत्याग्रह स्थल पर एक स्वर से सुनिश्चित किया की मंगलवार को हजारों की संख्या में किसान पूरे परिवार सहित अपने जमीन पर बने आइआइटी पर […]
बिहटा : भूमि अधिग्रहण के बाद पिछले आठ वर्ष से सरकार से उचित मुआवजा के लिए किसान संघर्ष कर रहे हैं. सोमवार को आंदोलन के 14 वें दिन किसानों ने सत्याग्रह स्थल पर एक स्वर से सुनिश्चित किया की मंगलवार को हजारों की संख्या में किसान पूरे परिवार सहित अपने जमीन पर बने आइआइटी पर कब्जा करेंगे.
किसानों ने कहा की हमलोग मुख्यमंत्री के वादा खिलाफी से नाराज होकर ऐसा करने को विवश हैं. आंदोलन के संयोजक डॉ आनंद कुमार ने बताया की पिछले आंदोलन के दौरान किसान कौशल किशोर पांडेय की मौत के बाद सरकार और उनके अधिकारियों ने किसानों से एक माह के अंदर एक परियोजना एक दर के अनुसार उचित मुआवजा देने का वादा किया था. लेकिन आज तक किसान दर-दर की ठोकर खाने को विवश हैं.
किसान नेता गुड्डू कुमार सिंह ने कहा की सारे राजनीतिक पार्टी किसान विरोधी हैं. हम किसानों के मुद्दे को किसी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न देख हमलोगों ने विचार किया है की आज से क्षेत्र में कोई भी पार्टी के प्रतिनिधि दिखे तो उनका भी विरोध करेंगें. साथ ही विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे. मौके पर अजीत सिंह, रवींद्र सिंह, सुभाष चंद्र शर्मा, निर्मल मिश्र, श्यामल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement