23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ही दे सकती है सुशासनवाली सरकार : एमजे अकबर

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद एमजे अकबर ने कहा है कि बिहार के विकास के लिए स्थायी व सुशासन वाली सरकार की जरूरत है. जो भाजपा के नेतृत्व में राजग ही दे सकता है. महागंठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनके नेताओं के दिल व दिमाग में कभी एकता नहीं […]

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद एमजे अकबर ने कहा है कि बिहार के विकास के लिए स्थायी व सुशासन वाली सरकार की जरूरत है. जो भाजपा के नेतृत्व में राजग ही दे सकता है. महागंठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनके नेताओं के दिल व दिमाग में कभी एकता नहीं आयी थी. श्री अकबर सोमवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

भाजपा प्रवक्ता ने ओआरओपी से लेकर बिहार को विशेष पैकेज, सीट शेयरिंग और महागंठबंधन में विखराव सभी मुद्दों पर खुलकर बाते की. श्री अकबर ने बताया कि वन रैंक वन पेंशन से बिहार के तीन लाख लोगों को लाभ मिलेगा. इसमें करीब एक लाख शहीदों की विधवा भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इससे राजनीति से कोई लेना देना नहीं है.

प्रधानमंत्री जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. कांग्रेस इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति करती रही. कांग्रेस पार्टी अब गुमराह नहीं है बल्कि उसका दिमाग कहीं खो गया है. कांग्रेस इस मुद्दे पर गलतबयानी कर रही है. कांग्रेस ने 1973 से कुछ नहीं किया. पांच सौ करोड़ से क्या होता है. यूपीए के बिहार पैकेज की तरह ओआरओपी था.

बिहार पैकेज की चर्चा करते हुए भाजपा सांसद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वो कहते हैं कि यह सब पुराना है तो उन्होंने इसे पुराना क्यों रहने दिया. क्यों नहीं इस पर कुछ काम हुआ.

यह सब ख्याली पुलाव है. प्रधानमंत्री ने सोच समझ कर बिहार को जबरदस्त पैकेज दिया है. प्रधानमंत्री नीतीश कुमार की तरह अंधेरी की पॉलिटिक्स नहीं बल्कि बल्कि उजाले की राजनीति करते हैं. महागंठबंधन पर श्री अकबर ने कहा कि विलय से बात शुरू हुई थी,और अभी तो विखराव शुरू हुआ है आगे-आगे क्या होता है देखिए.

असल में नेताओं के दिल व दिमाग मिले ही नही. एनडीए के सीट शेयरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी कुछ प्रेम व शांति से हो जाएगा. बिहार में परिवर्तन होगा. लोग अब जंगलराज नहीं चाहते. किसी भी धर्म या मजहब का नौजवान हो सभी तरक्की व विकास चाहते हैं.

एनडीह के नेता पद पर उन्होंने कहा कि यह संसदीय बोर्ड तय करेगा. सीट शेयररिंग व नेता सब कुछ उचित समय पर तय हो जाएगा. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री व विधान पार्षद डा. सुरज नंदन कुशवाहा, प्रवक्ता व विधान पार्षद डा. संजय मयुख तथा प्रवक्ता अजफर शमसी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें