पटना: कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार व मंगलवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसजर्न विभिन्न घाटों पर किया गया. पूजा समितियों से विसजर्न के लिए निर्धारित समय की जानकारी लेने के बाद पुलिस टीम उस इलाके में पहुंच गयी और अपनी देख-रेख में प्रतिमाओं को घाट तक ले गयी. वहां शांतिपूर्ण विसजर्न करने के बाद पुलिस टीम अपने गंतव्य की ओर लौट गयी.
बताया जाता है कि शहर के पीरबहोर, कंकड़बाग, शास्त्री नगर, कोतवाली, सचिवालय, परसा बाजार, जक्कनपुर, दानापुर, दीघा, बुद्धा कॉलोनी, गांधी मैदान आदि थाना क्षेत्रों में अधिकांश प्रतिमाओं का विसजर्न मंगलवार की रात ही कर दिया गया था. हर थाना क्षेत्र में एक -दो ही प्रतिमा ही बची थी, जिनका विसजर्न पुलिस की सुरक्षा में मंगलवार को दिन में कर दिया गया है. कंकड़बाग थाना क्षेत्र में दो, कोतवाली थाना क्षेत्र में एक, परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक, शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक प्रतिमा का विसजर्न सोमवार की रात नहीं हो पाया था. विसजर्न के दौरान किसी प्रकार की अशांति या मारपीट न हो, इसके लिए घाटों पर भी पुलिस टीम की तैनाती की गयी थी.
पुलिस टीम एक के बाद एक कर सभी प्रतिमा का विसजर्न का कार्य संपन्न कराने में लगी थी. आमतौर पर पहले हम-पहले हम की स्थिति में दो गुटों के बीच मारपीट की घटना हो जाया करती थी. लेकिन, इस बार वह स्थिति पैदा ही नहीं हुई. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शहर की तमाम प्रतिमाओं का विसजर्न कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न करा लिया गया. इसके लिए विसजर्न जुलूस से लेकर घाटों पर भी सुरक्षा के लिए पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को लगाया गया था.
पूजा में शामिल हुए सांसद
नागरिक कल्याण एवं सुरक्षा समिति की ओर से आयोजित पूजा में सांसद रामकृपाल यादव भी शामिल हुए. उनके साथ हरे राम, प्रदीप मेहता, सतीश गुप्ता, मो गुड्डू शामिल थे. जबकि कांग्रेस के ओम प्रकाश गुप्ता भी पूजा अर्चना की. समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा,गोपाल प्रसाद व अशोक कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया.