पटना : बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के एक सेवक ने सोमवार को राजभवन के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि सेवक द्वारा अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश किये जाने के दौरान ही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से पहले सांख्यिकी सेवक ने खुद को जख्मी भी कर लिया. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक सांख्यिकी स्वयंसेवक अपने पूर्व घोषित कार्यकम के तहत सुबह ग्यारह बजे राजभवन के पास पहुंचे थे. संघ ने चेतावनी दी थी कि अपनी मांगों के समर्थन में सामूहिक आत्मदाह करेंगे. इससे पहले छह माह से लगातार संघ अपनी मांग के लिए प्रदर्शन कर रहा है. इसी कड़ी में आज प्रदर्शन के दौरान एक सेवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे गिरफ्तार करने के साथ इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया है. वहीं, सचिवालय पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई अन्य स्वयंसेवकों को भी गिरफ्तार किया है.