19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीन पर बढ़ो, रेड लाइट पर रूको!

ट्रैफिक लाइट के सफल संचालन के लिए चलेगा यातायात जागरूकता अभियान पटना : राजधानी में 40 जगहों पर ट्रैफिक लाइट का ट्रायल चल रहा है. जहां ट्रैफिक लाइट का ट्रायल हो रहा है, वहां राजधानीवासी नियम और कायदों को फॉलो नहीं कर रहे हैं. जहां रेड लाइट होता है, वहां पर लोग रुकते हैं, लेकिन […]

ट्रैफिक लाइट के सफल संचालन के लिए चलेगा यातायात जागरूकता अभियान
पटना : राजधानी में 40 जगहों पर ट्रैफिक लाइट का ट्रायल चल रहा है. जहां ट्रैफिक लाइट का ट्रायल हो रहा है, वहां राजधानीवासी नियम और कायदों को फॉलो नहीं कर रहे हैं. जहां रेड लाइट होता है, वहां पर लोग रुकते हैं, लेकिन पीली बत्ती जलने के पहले ही चलने लगते हैं. कभी हरी बत्ती जलने के पहले रुक जाते हैं. साइट सिग्नल को इग्नोर कर देते हैं और पैदल जाने वालों को देखते ही खुद गाड़ी आगे बढ़ा देते हैं.
ये छोटी-छोटी गलतियां हैं, जो जागरूकता और जानकारी के अभाव के कारण लोगों द्वारा हो जाती है. इसके कारण ट्रायल को पूर्ण तौर लागू करने में परेशानी हो रही है. इनका हल निकालने के लिए प्रशासन ने जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. यह अभियान अगले सप्ताह शुरू किया जायेगा, स्कूलों-कॉलेजों और विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक संघों को प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की टीम जागरूक करेगी. यह बताया जायेगा कि ट्रैफिक लाइट के संचालन में लोगों की सहयोगात्मक भूमिका की आवश्यकता होगी. लोगों को जबरदस्ती नहीं, बल्कि जागरूक कर ऐसा संभव है़
पटना में इतने सालों के बाद ट्रैफिक लाइट की शुरुआत की गयी है, इस कारण परेशानी हो रही है. छात्रों, युवाओं और महिलाओं के साथ सभी लोगों को जागरूक करने के बाद समस्या कम होती जाएगी. अगले सप्ताह से जागरूकता अभियान की शुरुआत की जाएगी. लोगों का सुझाव आमंत्रित है.
-आनंद किशोर, कमिश्नर, पटना
हर चौराहे की अलग समस्या
राजधानी में जितने चौराहे हैं, सबकी अलग-अलग समस्या निकल कर सामने आ रही है. कुछ सड़कों पर हैवी ट्रैफिक लोड के कारण ट्रैफिक लाइट संचालन के 48 सेकेंड वाला फार्मूला फेल होता नजर आ रहा है और कहीं यह समय भी जरूरत से अधिक नजर आ रहा है. इसके कारण राजधानीवासी भी परेशान हैं.
जैसे इंकम टैक्स गोलंबर और अदालतगंज में इतना ज्यादा ट्रैफिक लोड है कि वहां यह फॉर्मूला काम नहीं कर रहा है और किसी भी लूप लाइन की सड़क पर यह समय भी ज्यादा हो रहा है. इसके लिए लोगों को जागरूक करना और भी जरूरी हो गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें