28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशतगर्दी के खिलाफ एकजुट हों

मुसलिम समुदाय को वोटों की सियासत व तरक्की की हकीकत को समझना होगा पटना : केंद्रीय संचार व सूचना तथा प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि दहशतगर्दी व हिंसा के खिलाफ हिन्दू व मुसलमान दोनों को एकजुट होना होगा. पूरी दुनियां हिन्दुस्तान की ओर देख रही है. तालीम के जरिये ही शुरू होगा […]

मुसलिम समुदाय को वोटों की सियासत व तरक्की की हकीकत को समझना होगा
पटना : केंद्रीय संचार व सूचना तथा प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि दहशतगर्दी व हिंसा के खिलाफ हिन्दू व मुसलमान दोनों को एकजुट होना होगा. पूरी दुनियां हिन्दुस्तान की ओर देख रही है. तालीम के जरिये ही शुरू होगा तरक्की का सफर. श्री प्रसाद शनिवार को तालीम की ताकत की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने इशारों ही इशारों में कहा कि मुसलिम समुदाय को वोटों की सियासत व तरक्की की हकीकत को समझना होगा. उन्होंने तालीम पर जोर देते हुए कहा कि देश व दुनिया बदल रहा है. हमें भी इसके साथ चलना होगा.तालीम समय की मांग है और तालीम सबसे बड़ी ताकत है.
उन्होंने लोगों से मौलाना आजाद, डा.अंबेदकर व सरदार पटेल को पढ़ने व समझने को कहा. उन्होंने सरदार पटेल को हिन्दु व मुसलिम के आपसी भाइचारे के बड़े पैरोकार थे. उन्होंने कहा कि वोटों की सियासत बहुत हो गयी. जरूरत है तालीम व तरक्की की. उन्होंने कहा कि तालीम की ताकत को सियासत से ऊपर उठना होगा. उन्होंने साक्षरता दर व छात्रवृति में घटती संख्या पर भी चिंता जतायी.
उन्होंने कहा कि तकनीक को अपना कर ही हम आगे बढ़ सकते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में संभावनाओं व अवसर की कमी नहीं है. हमें बदलाव के लिए खुद में बदलाव लाना होगा. इसके पहले नागपुर विवि. के सेवानिवृत्त कुलपति डा. एसएन पठान ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. देश के विकास में सभी को सहयोग करना होगा. उन्होंने कौशल विकास पर भी जोर दिया. एनसीआरटी के पूर्व निदेशक डा. जेएस राजपूत ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि स्कूलों की व्यवस्था दुरूस्त करनी होगी. उन्होंने इल्म पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा बढ़ेगा तो संस्कृति भी बढ़ेगी.
सेंट्रल बैंक के कार्यकारी निदेशक आरसी लोढ़ा ने गरीबी को दूर भगाना होगा . लोग सुखी होंगे तो देश भी सुखी होगा. मक्का मसजिद चेन्नई के मुख्य इमाम शमसुद्दीन कासिमी ने कहा कि मसजिदों को शिक्षा का स्थल बना होगा.
मसजिद में इबादत के साथ- साथ तालिम की दिशा में भी काम हो. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जफर सरेशवाला ने कहा कि मदरसों को आधुनिक बनाना होगा. उन्होंने कहा कि तालीम के बिना जीवन अधूरा है. ज्ञान व कौशल ही विकास की कुंजी है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर हम आगे बढ़ें. तालीम से ही सामाजिक व आर्थिक परिवर्तन संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें