Advertisement
झांसा दे बाप-बेटी के खाते से निकाल लिये 29 हजार
पटना : एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछकर पैसा निकाल लेने का सिलसिला बेधड़क जारी है. एसबीआइ के एसके नगर शाखा में बैंक खाता रखने वाले पिता-पुत्री के साथ इस बार ठगी की गयी है. दोनों के खाते से कुल 29 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. पासवर्ड बताने के एक घंटे के अंदर […]
पटना : एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछकर पैसा निकाल लेने का सिलसिला बेधड़क जारी है. एसबीआइ के एसके नगर शाखा में बैंक खाता रखने वाले पिता-पुत्री के साथ इस बार ठगी की गयी है. दोनों के खाते से कुल 29 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. पासवर्ड बताने के एक घंटे के अंदर यह निकासी की गयी है. खाताधारक घबरा कर बैंक पहुंचे थे, वहां बताने के बाद बुद्धा कॉलोनी थाने में जाकर एफआइआर दर्ज कराया है.
बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के एसके नगर में मकान नंबर 44 में राकेश कुमार सिंह रहते हैं. उनका एसके नगर की एसबीआइ शाखा में सेविंग एकाउंट है. उनकी बेटी का भी इसी बैंक में एकाउंट है. गुरुवार की सुबह करीब 9.15 बजे राकेश के मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने अपना परिचय एसबीआइ के बैंक मैनेजर के रूप में दिया और पिता-पुत्री के एटीएम का नंबर बदलने के नाम पर पासवर्ड पूछ लिया. राकेश ने पासवर्ड बताया दिया.
पासवर्ड जानने के बाद राकेश के खाते से छह हजार रुपये तथा उसकी बेटी की खाते से 23 हजार रुपये निकाल लिये गये. 10.15 बजे पैसा निकाले जाने की जानकारी एसएमएस एलर्ट के जरिये राकेश को मिली. इसके बाद वह घबरा गये. कुछ देर बाद बेटी के मोबाइल नंबर पर भी निकासी का मैसेज आया. यह देख कर राकेश के पसीने छूट गये. वह भाग कर एसके नगर बैंक शाखा पहुंचा. वहां पर उसने बैंक मैनेजर से बात किया और पूरी वाक्या बताया. जब बैंक से बताया गया कि यहां से कोई फाेन नहीं किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement