पटना : राजद के वरिष्ठ नेता रघुनाथ झा ने गुरुवार को राजद से इस्तीफा दे दिया है. अब वह समाजवादी पार्टी में जायेंगे. श्री झा ने अपना इस्तीफा सीधे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को भेज दिया है. साथ ही रघुनाथ झा ने बिहार की जनता से इस बात की माफी मांगी है कि 1990 में लालू प्रसाद के खिलाफ मुख्यमंत्री का उम्मीदवार हो गया था, जिसके कारण लालू प्रसाद की जीत हुई थी.
रघुनाथ झा ने गुरुवार की सुबह 11 बजे अपना इस्तीफा लालू प्रसाद को भेजने के बाद बताया कि 1988 से मैं जनता दल व राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ा रहा. लालू प्रसाद के आचरण व व्यवहार से पार्टी के सीनियर लीडर और कार्यकर्ता दु:खी हैं. राजद में लालू प्रसाद के परिवार के नाम से पार्लियामेंट्री बोर्ड, कोर कमेटी और नेशनल कमेटी है. पार्टी का फैसला बेटा-बेटी और पीए करते हैं. वहां पार्टी नाम की चीज कहां है? मिलने जाने के बाद गेट से सिपाही और चौकीदार डंडा लगा कर भगाता है. दरवाजे से नेता-कार्यकर्ताओं को खदेड़ा जाता है. किसी से पूछ कर कोई फैसला नहीं लिया जाता. राजभवन मार्च के समय के मौके पर लालू प्रसाद ने अपने बेटों के साथ गाड़ी पर सवार हो गये और रघुवंश सिंह जैसे नेता को पैदल मार्च करना पड़ा.