पटना : महागंठबंधन से समाजवादी पार्टी के नाता तोड़ने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि मुलायम सिंह हमारे अभिभावक हैं. इससे बढ़कर वह हमारे रिश्तेदार हैं. अगर उनको कोई नाराजगी है तो उसे दूर करेंगे. नीतीश कुमार और वह स्वयं कोशिश करेंगे कि उनसे बात कर किसी तरह का कनफ्यूजन हो तो उसे दूर किया जाये. गुरुवार को दिल्ली रवाना होने के पहले उन्होंने बताया कि सारे देश का ध्यान बिहार पर लगा है.
बिहार की लड़ाई कोई सामान्य लड़ाई नहीं है. धर्म निरपेक्ष ताकतों को इकट्ठा होना होगा. यह लड़ाई सांप्रदायिकता के जहर को निकालने की लड़ाई है. यह टाइम ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह से अभी उनकी बात नहीं हुई है. उनसे बात कर इस मामले को सुलझा लिया जायेगा.