Advertisement
नौ सितंबर को बंटेगा उर्दू व बांग्ला अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
पटना. राज्य में उर्दू व बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है. उर्दू और बांग्ला के अभ्यर्थियों को नौ सितंबर को नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. सभी नियोजन इकाइयों में सात सितंबर तो मेधा सूची का सार्वजनिकरण किया जायेगा और नौ सितंबर […]
पटना. राज्य में उर्दू व बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है. उर्दू और बांग्ला के अभ्यर्थियों को नौ सितंबर को नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. सभी नियोजन इकाइयों में सात सितंबर तो मेधा सूची का सार्वजनिकरण किया जायेगा और नौ सितंबर को नियोजन पत्र निर्गत कर दिया जायेगा.
उर्दू विषय में करीब 23 हजार शिक्षकों की बहाली होनी है, जबकि 400 बांग्ला शिक्षक बहाल होने हैं. उर्दू व बांग्ला शिक्षकों की बहाली के लिए तीन साल पहले ही टीइटी परीक्षा ली गयी थी, लेकिन अब तक बहाली शुरू नहीं हो सकी थी. उर्दू स्पेशल टीइटी में गलत प्रश्नों के कारण तीन बार संशोधित रिजल्ट भी प्रकाशित किया गया, जिसकी वजह ये यह देरी हुई.
इसके लिए दिसंबर 2014 से जनवरी 2015 तक पहले आवेदन लिये गये, लेकिन हाइकोर्ट में मामला चले जाने से इनकी बहाली पर रोक लग गयी. इसके बाद बहाली प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन जुलाई के अंत में कोर्ट ने फिर रोक लगा दिया. इस समय तक मेधा सूची की तैयारी भी कर ली गयी थी. अब सभी जिलों के नियोजन इकाइयों को शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि सात सितंबर तक मेधा सूची सार्वजनिक कर दें और नौ सितंबर को नियोजन पत्र का वितरण कर दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement