22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसपा ने जारी की 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची

पटना. बहुजन समाज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने इस सूची को जारी किया. उन्होंने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश के बाद यह सूची जारी की है. विधानसभा क्षेत्र सहरसा से […]

पटना. बहुजन समाज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने इस सूची को जारी किया. उन्होंने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश के बाद यह सूची जारी की है.
विधानसभा क्षेत्र सहरसा से अशोक महतो, दिनारा से जवाहर सिंह यादव, लालगंज से कृष्णकांत राय, बख्तियारपुर से अखिलेश कुमार जायसवाल, आलमनगर से रवींद्र यादव, सुपौल से जियाउर रहमान, सकरा से शंकर राम, दरौंडा से गणेश राम, साहेबगंज से नसीम अहमद, बोचहा से कुमार रवि आनंद, साहेबपुर कमाल, पटना साहिब से अरशद अयूब को प्रत्याशी बनाया गया है.
वहीं, परिहार विधानसभा क्षेत्र से नीलम यादव, अरवल से अर्जुन ठाकुर, गोह से डा. अक्षय यादव, विक्रम से शत्रुघ्न शाह, हरलाखी से हीरालाल शाह, महिषी से शंभू शाह, बखरी से विनोद दास, डुमरांव से प्रदीप सिंह, महुआ से अशोक क्रांति, काराकाट से दिनेश पासवान, मीनापुर से विनय कुमार विपीन, कांटी से इनामुल हक, कुटंबा से सोने लाल रमन, शिवहर से मो इमामुद्दीन, जगदीशपुर से डा प्रमोद यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें