23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजापुर पुल पर बदमाशों ने की फायरिंग, भगदड़

पटना : राजापुर पुल के पास बड़ी नाली मंदिर गली में बुधवार की शाम चार बजे आधा दर्जन मनबढ़ युवकों ने तीन राउंड फायरिंग की. इससे वहां भगदड़ मच गयी. गली में बैठीं महिलाएं व बच्चे दहशत में आ गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फायरिंग करनेवाले उचक्के खाेखा उठाकर अपने साथ लेते गये. वहीं सूचना पाकर […]

पटना : राजापुर पुल के पास बड़ी नाली मंदिर गली में बुधवार की शाम चार बजे आधा दर्जन मनबढ़ युवकों ने तीन राउंड फायरिंग की. इससे वहां भगदड़ मच गयी. गली में बैठीं महिलाएं व बच्चे दहशत में आ गये.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फायरिंग करनेवाले उचक्के खाेखा उठाकर अपने साथ लेते गये. वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. पूछताछ के लिए चार लड़कों को हिरासत में लिया गया है.
मंगलवार की रात हुई थी बहस : दरअसल मैनपुरा के कुछ मनबढ़ युवक रात में बड़ी मंदिर गली में इकट्ठा होते हैं. यह लोग गोलबंद होकर वहां गांजा और शराब पीते हैं और हुड़दंग मचाते हैं. मंगलवार की रात करीब आधा दर्जन लोग इस गली में एक लोगों के मकान के सामने नशाखोरी कर रहे थे. इस पर मकान मालिक का बेटा निकला और दरवाजे से हट जाने के लिए बोला. इसको लेकर विवाद हुआ.
स्थानीय लोगों के अनुसार विवाद के बाद मनबढ़ युवक वहां सेे भाग गये थे. इसके बाद सुबह फिर से ये लोग गली में जमा हो गये और गाली बकने लगे. फिर उसे लड़के से बहस हुई, जिससे रात में भी झंझट हुआ था. फिलहाल मुहल्ले के अन्य लोगों ने समझा कर उन्हें भगा दिया. लेकिन, जाते-जाते वे वह धमकी देकर चले गये थे. फिर शाम में घटना को अंजाम दिया.
पुल पर लगाते हैं दुकान
जानकारी के अनुसार फायरिंग करनेवाले लड़के राजापुर पुल पर ठेला लगाते हैं. शाम को ठेला हटाने के बाद गली में जाकर गांजा पीते हैं और आने-जाने वाले लोगों पर छींटाकशी करते हैं. मंगलवार की रात में भी इसी तरह की घटना हुई है. घटना के चौबीस घंटे के अंदर यह लड़ाई वर्चस्व की बन गयी. इसकी के कारण वहां पर फायरिंग हुई है.
सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घटना की छानबीन की. इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की. जिसके मकान के सामने फायरिंग हुई है, वहां से पुलिस ने कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें